श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की मॉलीक्यूलर लैब में दून के कई हॉस्पिटल्स के सैंपल की होगी जांच

देहरादून,

दून में भर्ती स्वाइन फ्लू के संदिग्ध मरीजों को अब रिपोर्ट के लिए लम्बा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। दून स्थित श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की मॉलीक्यूलर लैब में अब दून के कई हॉस्पिटल्स के सैंपल की जांच हो सकेगी। इसके लिए कैलाश अस्पताल, सीएमआई व दून डायग्नोस्टिक सेंटर का श्री महंत इन्दरेश अस्पताल के साथ एमओयू हो चुका है। कुछ हॉस्पिटल्स, इंदिरेश अस्पताल प्रबंधन के साथ एमओयू करने के लिए आवेदन कर रहे हैं।

3 हॉस्पिटल से एमओयू

नेशनल सेंटर फॉर डिज़ीज़ कंट्रोल (एनसीडीसी) व सीएमओ देहरादून की टीम ने गुरुवार को श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की मॉलीक्यूलर लैब का निरीक्षण किया था। लैब को सभी कसौटियों पर खरा पाया। अस्पताल के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी भूपेन्द्र रतूड़ी ने बताया कि राम मनोहर लोहिया अस्पताल नई दिल्ली, सफदरजंग अस्पताल नई दिल्ली, नेशनल सेंटर फॉर डिज़ीज़ कंट्रोल (एनसीडीसी) नई दिल्ली के बाद दून के श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में ही मॉलीक्यूलर लैब है। वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल प्रबन्धन के साथ उत्तराखंड व देहरादून के कई अस्पताल स्वाइन फ्लू सैम्पलों की जांच हेतु अनुबंध करना चाहते हैं। अस्पताल प्रबन्धन की ओर से हर संभव सहयोग किया जा रहा है। जल्द ही श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के साथ कई नए अस्पताल स्वाइन फ्लू सैम्पलों की जांच हेतु अनुबंधित हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि अस्पताल महंत इंदिरेश की लैब से 6 घंटे में स्वाइन फ्लू की रिपोर्ट आ जाती है। ऐसे में जल्द उपचार भी शुरू हो जाता है। महंत इंदिरेश की लैब में स्वाइन फ्लू की जांच 4 हजार रुपए में हो रही है।