- राजधानी में अभी तक 6 केसेस आ चुके हैं सामने

- स्वास्थ्य विभाग लगातार रख रहा नजर

द्यह्वष्द्मठ्ठश्र2@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

रुष्टयहृह्रङ्ख: लगातार बदलते मौसम के साथ बीमारियां भी बढ़ती जा रही हैं। सुबह और शाम ठंड लगातार बनी हुई है। ऐसे में तापमान में कमी के चलते स्वाइन फ्लू भी अपना असर दिखा रहा है। इस साल भी स्वाइन फ्लू के कई केस सामने आ चुके हैं। हालांकि अभी तक इससे किसी की मौत नहीं हुई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग भी इसपर नजर बनाये हुये है। सभी हॉस्पिटल को अलर्ट के साथ सूचना देने को कहा गया है।

अब तक सामने आ चुके हैं 6 मामले

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले साल राजधानी में स्वाइन फ्लू के 552 मामले सामने आए थे, जिसमें से सात की मौत हुई थी। वहीं इस साल जनवरी से अब तक स्वाइन फ्लू के 6 मामले सामने आ चुके हैं। आईडीएसपी नोडल इंचार्ज डॉ। शीतल वर्मा ने बताया कि मच्छरों के पनपने के लिए तापमान अभी अनुकूल है। वहीं अब देखने में आ रहा है कि स्वाइन फ्लू का असर पूरे साल रहता है। इससे पीडि़त मरीज भी पूरे साल देखने को मिल रहे हैं, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। आपकी सावधानी और साफ-सफाई ही सबसे बड़ा बचाव है।

विभाग पूरी नजर बनाये हुये है

सीएमओ डॉ। नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि स्वाइन फ्लू को लेकर हास्पिटल को अलर्ट पर रखा गया है। सूचना पर कंट्रोल विंग पेशेंट के घर जाती है। पेशेंट की जांच कराने के साथ टेमी फ्लू दवाई फ्री में दी जाती है। वहीं जिन हॉस्पिटल में इसका इलाज चल रहा है, वहां से रिपोर्ट भी मांगी जाती है।

स्वाइन फ्लू के लक्षण

- नाक का लगातार बहना

- छींक आना

- कफ, कोल्ड और लगातार खांसी

- मांसपेशियां में दर्द या अकड़न

- सिर में भयानक दर्द

- नींद न आना, ज्यादा थकान

- दवा खाने पर भी बुखार का लगातार बढ़ना

इस तरह फैलता है वायरस

- स्वाइन फ्लू के लक्षण दिखें तो उससे कम से कम तीन फीट की दूरी बनाए रखें

- स्वाइन फ्लू का मरीज जिस चीज का इस्तेमाल करे, उसे नहीं छूना चाहिए

- खांसने, छींकने, थूकने से वायरस सेहतमंद लोगों तक पहुंच जाता है

- हाथ मिलाने से बचना चाहिए

- रूमाल या टिश्यू के दोबारा इस्तेमाल से बचें

- खुद से कोई दवाई न करें

स्वाइन फ्लू से बचाव

- खूब पानी पीएं

- खासंते व छींकते वक्त नाक-मुंह पर रूमाल रखें

- हाथों को अच्छे से धोना चाहिए

- सबसे अलग रहना चाहिए

- आसपास साफ-सफाई रखना

इनको सबसे ज्यादा खतरा

- प्रेग्नेंट लेडी

- बुजुर्ग

- क्रोनिक बीमारी वालों को

कोट

स्वाइन फ्लू के लिए मौसम अभी अनुकूल है, लेकिन किसी को ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है। आसपास सफाई रखें और बीमार होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।

- डॉ। शीतल वर्मा, नोडल इंचार्ज आईडीएसपी

2. स्वाइन फ्लू को लेकर अलर्ट पहले ही जारी हो चुका है। विभाग की ओर से स्थिति पर नजर रखी जा रही है। सूचना मिलने पर टीम तुरंत काम शुरू कर देती है।

- डॉ। नरेंद्र अग्रवाल, सीएमओ