कानपुर। तेलुगु और हिंदी के अलावा तमिल, मलयालम और कन्नड़ में बन रही फिल्म 'सेरा नरसिम्हा रेड्डी' का हिंदी टीज़र मंगलवार 20 अगस्त को रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी लीड रोल में हैं, जबकि अमिताभ बच्चन भी एक इंपोर्टेंट करेक्टर में दिखाई देंगे। फिल्म का टीजर इसके मेकर एक्सेल एंटरटेनमेंट ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है

 

फरहान भी हैं प्रोड्यूसर
बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर डायरेक्टर फरहान अख्तर भी फिल्म के निर्माताओं में शामिल हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर अनाउंस किया था कि वे फिल्म के हिंदी संस्करण के वितरकों में से एक होंगे। फरहान ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर लिखा कि , "एक्सेल एंटरटेनमेंट, एए फिल्म्स, और कोनीडेला प्रोडक्शंस के साथ मिलकर गर्व से पेश करता है, ऑल टाइम ग्रेट असेंबल कास्ट से सजी फिल्म 'सेरा नरसिम्हा रेड्डी'।" इसके साथ ही फरहान ने फिल्म की दमदार कास्ट को दिखाने वाला असेंबसल टीजर भी रिलीज किया था, जिसमें बिग बी और चिरंजीवी के साथ, किच्चा सुदीप, विजय सेतुपति, जगपति बाबू, रवि किशन, नयनतारा, तमन्ना भाटिया और निहारिका शामिल थे।

खास है ये फिल्म
'सेरा नरसिम्हा रेड्डी' काफी खास फिल्म मानी जा रही है, क्योंकि यह मेगास्टार चिरंजीवी की 151 वी फिल्म है और पहली बार अमिताभ बच्चन साउथ इंडियन फिल्म में काम करने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि यह फिल्म फ्रीडम फाइटर उय्यलावाडा नरसिंहा रेड्डी की बायोपिक है। जिनका नाम भारत के स्वाधीनता संग्राम के इतिहास में बड़े ही गर्व से लिया जाता है। उन्होंने छापामार युद्ध नीति से अंग्रेजों को परेशान कर दिया था। फिल्म की कहानी 1857 में हुए पहले भारतीय स्वाधीनता संग्राम से भी 30 साल पहले के दौर की है। सुरेंदर रेड्डी इसके निर्देशक हैं।

जबरदस्त सक्सेज की उम्मीद
सेरा नरसिम्हा रेड्डी 2 अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है। यह एक महत्वाकांक्षी फिल्म है। माना जा रहा है कि एसएस राजामौली की बाहुबली सीरीज की तरह ही नरसिम्हा रेड्डी भी बॉक्स ऑफिस पर हंगामा कर सकती है। फिल्म का संगीत अमित त्रिवेदी ने दिया है। इसमें युद्ध के कई शानदार दृश्य फिल्माए गये हैं, जिन पर काफी बजट भी खर्च किया गया है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk