-डॉ। विभूति नारायण इंडोर स्टेडियम में कार्य पूरा

- नई दिल्ली की कंपनी 2.50 लाख रुपये में बना रही कोर्ट

VARANASI

बीएचयू के बैडमिंटन खिलाडि़यों की मांग बुधवार को पूरी हो गयी। यूनिवर्सिटी में बैडमिंटन के पहले सिंथेटिक कोर्ट का निर्माण कार्य पूरा हो गया। यूनिवर्सिटी क्रीड़ा परिषद के महासचिव प्रो। बीसी कापड़ी के मुताबिक नई दिल्ली के कंपनी से लगभग दो लाख 50 हजार रुपये में सिंथेटिक कोर्ट की सामग्री मंगवाई गयी है। उसे लगाने के लिए तकनीकी एक्सपर्ट भी दिल्ली से आए हुए हैं। बुधवार को देर रात कोर्ट का कार्य पूरा हो जाएगा। तब इस कोर्ट पर किसी भी मौसम में आराम से खेला जा सकेगा। प्रो। कापड़ी ने बताया कि यह कोर्ट पानी से भी खराब नहीं होगा। गीले कपड़े से पोछा लगाकर इसे आसानी से साफ किया जा सकेगा।