यूरोप के शहर  हेग स्थित ओपीसीडब्ल्यू यानी ऑर्गनाइज़ेंशन फ़ॉर द प्रोमोशन ऑफ़ केमिकल वेपंस ने इन उपकरणों को नष्ट करने की घोषणा के लिए सीरिया को एक नवंबर तक का वक्त दिया था.

ओपीसीडब्ल्यू संयुक्त राष्ट्र के अंतर्गत कार्य करती है और इसकी स्थापना 1997 में हुई थी. संस्था को सीरिया में अपने काम के लिए इस साल के नोबल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

ओपासीडब्ल्यू पर रासायनिक हथियारों के समझौते के क्रियान्वयन की ज़िम्मेदारी है.

जब  सीरिया पर आरोप लगे कि उसने रासायनिक हथियारों का नागरिकों पर इस्तेमाल किया था, उसके बाद इन हथियारों को खत्म करने के लिए हथियार निरीक्षकों को सीरिया भेजा गया था.

इनकार

सीरिया सरकार ने ऐसे सभी आरोपों से इनकार किया है.

निरीक्षकों की टीमें सीरिया में पिछले एक महीने से काम कर रही थी. टीम का कहना है कि सीरिया में इन हथियारों को तैयार किए जाने से जुड़े सभी उपकरणों को नष्ट कर दिया गया है.

इन निरीक्षकों ने सीरिया में फैले 23 में 21 ऐसे स्थानों का दौरा किया जहाँ रासायनिक हथियारों को तैयार किया जाता था.

बाकी के दो स्थान निरीक्षण के लिए बेहद खतरनाक थे लेकिन टीमों का कहना है कि जब इन उपकरणों को दूसरी जगहों पर ले जाया गया, उसके बाद उन्होंने उपकरणों का निरीक्षण किया.

 सीरिया में अभी भी 1,000 टन से ज़्यादा खतरनाक रसायन मौजूद हैं जिन्हें खत्म किया जाना बाकी है.

International News inextlive from World News Desk