आगरा। 24 घंटे की मेहनत के बाद शनिवार दोपहर दो बजे मदिया कटरा तिराहा पर टी प्वाइंट बदला गया। पाइप का बैंड भी खराब हो गया है। 15 साल के बाद टी प्वाइंट और बैंड को बदल दिया गया है। देर रात तक वेल्डिंग का काम हुआ।

15 साल पहले लाइन में आई दिक्कत

मदिया कटरा तिराहा पर 65 साल पुरानी लोहे की पाइप लाइन है। 15 साल पूर्व लाइन में दिक्कत आ गई थी। लीकेज होने पर उसकी मरम्मत की गई। ये दिक्कत टी प्वाइंट पर थी। हर साल दर्जनभर लीकेज होते थे। जल संस्थान के अफसरों की मानें तो अब तक 60 लाख रुपये मरम्मत में खर्च हो चुके हैं। पिछले सप्ताह फिर से लीकेज हो गया। टीम ने जांच की तो हाथ खड़े कर दिए। क्योंकि टी प्वाइंट को बदलना मजबूरी हो गया था। शनिवार सुबह जेसीबी से खोदाई का काम पूरा हुआ। फिर तीन कर्मियों की टीम नीचे उतरी। जेसीबी की मदद से पहले चार मीटर और फिर डेढ़ मीटर का पाइप बदला गया। रविवार सुबह तक लाइन जुड़ जाएगी।

ट्रायल के बाद शुरू होगी जलापूर्ति

रविवार दोपहर पाइप लाइन का ट्रायल होगा। ट्रायल सफल रहता है तो शहर में जलापूर्ति शुरू होगी। अन्यथा फिर से लाइन की मरम्मत की जाएगी।