ज़िम्बॉब्वे ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 163 रनों की चुनौती पेश की थी.

टी-20 क्रिकेट विश्व कप के क्वालीफ़ाइंग मुक़ाबले बांग्लादेश में खेले जा रहे हैं.

आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले फ़ील्डिंग करने का फ़ैसला किया था. ज़िम्बॉब्वे ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में पाँच विकेट के नुक़सान पर 163 रन बनाए हैं.

ज़िम्बॉब्वे के कप्तान बीआरएम टेलर ने 46 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली. उन्होंने छह चौके और दो छक्के भी जड़े.

आयरलैंड के एंडी मैकब्रायन ने 26 रन देकर दो और जॉर्ज डॉकरैल ने 18 रन देकर दो विकेट हासिल किए. आयरलैंड ने 164 रनों का लक्ष्य 20वें ओवर की अंतिम गेंद में 7 विकेट खोकर हासिल किया.

अब वर्ल्ड टी-20 टूर्नामेंट में ग्रुप ए में अफ़ग़ानिस्तान का मुक़ाबला हॉन्गकॉन्ग से और दूसरे मैच में बांग्लादेश का सामना नेपाल से होगा.

भारत-पाक भिड़ेंगे 21 को

टी-20: ऑयरलैंड ने जिम्बॉब्वे को हरायाजिम्बॉब्वे ने ऑयरलैंड को 164 रनों का लक्ष्य दिया है.

दूसरी और भारत और श्रीलंका मीरपुर में अभ्यास मैच खेल रहे हैं. भारतीय टीम को पहले मुक़ाबले का इंतज़ार है, जो शुक्रवार को पाकिस्तान से होगा.

भारत 21 मार्च को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ होने वाले पहले मैच से पहले दो अभ्यास मैच खेलेगा.

इससे पहले रविवार को नेपाल ने हॉंगकॉंग को 80 रन से हराकर अपनी टी-20 क्रिकेट का शानदार आग़ाज़ किया. नेपाल के तेज़ गेंदबाज़ शक्ती गोचान ने नौ रन देकर तीन विकेट लिए. नेपाल के कप्तान पारस खड़का ने 41 और ज्ञानेंद्र मल्ला ने 48 रनों की शानदार पारियाँ खेलीं.

रविवार को ही हुए एक अन्य मैच में बांग्लादेश ने अफ़ग़ानिस्तान को नौ विकेट से पराजित कर दिया. अफ़ग़ानिस्तान की पूरी टीम 72 रन के स्कोर पर ही आउट हो गई. बांग्लादेश की ओर से अनामुल ने 44 रनों की नाबाद पारी खेली.

इसी बीच श्रीलंका की टीम से लगातार दूसरे दिन चौंकाने वाली ख़बर आई है. रविवार को कुमार संगाकारा ने टी-20 विश्व कप के बाद क्रिकेट के इस फ़ॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी.

आज श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने भी विश्व कप के बाद टी-20 से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है.

International News inextlive from World News Desk