भारत को मिलेगी कड़ी टक्कर
शुरूआती मैच में न्यूजीलैंड से मिली शिकस्त के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त वापसी की है। इस जीत के साथ ही भारत ने टूर्नामेंट में अपना अभियान फिर से पटरी पर ला दिया। बुधवार को ग्रुप दो के सुपर 10 मुकाबले में जीत से मेजबान टीम सेमीफाइनल स्थान के एक कदम करीब आ जायेगी और सुनिश्चित करना चाहेगी कि वह बड़ी जीत दर्ज करे ताकि उनका ‘नेट रन रेट’ सुधर जाये जो न्यूजीलैंड से मिली हार से बिगड़ गया था। भारत को यह मैच कम से कम 50 रन के अंतर से या फिर 15 ओवर में ही जीत दर्ज करनी होगी। वहीं बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर है और कल अगर वह जीत जाता है तो भी उसे अंतिम चार में पहुंचने की उम्मीद के लिये नेट रन रेट के गणित के उपर निर्भर रहना होगा। हालांकि दोनों टीमों की मौजूदा फार्म को देखा जाये तो भारत इस मैच में प्रबल दावेदार है, वहीं बांग्लादेश को कम नहीं आंका जा सकता। बड़े टूर्नामेंट में बड़ी टीमों के खिलाफ उलटफेर करने के लिये बांग्लादेशी काफी मशहूर हैं।

कोहली पर निर्भर है भारत की जीत
भारत का बल्लेबाजी लाइन अप तो काफी तगड़ा है। लेकिन ओपनिंग जोड़ी का लगातार फेल होना चिंता का कारण है। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन की फॉर्म बिगड़ी चल रही है। वहीं मिडिल क्रम में युवराज तो रन बना रहे हैं लेकिन रैना का बल्ला खामोश है। इस समय टीम में सिर्फ कोहली ऐसे प्लेयर हैं जिन्हें रोकने के लिए बांग्लादेशी गेंदबाजों को काफी कठिनाई पेश आयेगी। पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 55 रन की क्लास पारी खेलकर कोहली ने भारत की झोली में एक और जीत डाली थी। जहां तक सहजता से रन बटोरने का संबंध है तो यह विस्फोटकीय दायें हाथ का बल्लेबाज इस समय बाकी खिलाड़ियों में सबसे आगे है।

बांग्लादेश को एकजुट होकर दिखाना होगा दम

एशिया कप फाइनल्स में पहुंचकर सनसनी फैलाने वाली बांग्लादेशी टीम विश्व टी20 के मुख्य ड्रा में बेतरतीब हो गयी। हालात को देखते हुए बांग्लादेशी कप्तान मशरफे मुर्तजा, शकिबुल हसन और महमूदुल्लाह की आल राउंड काबिलियत पर भरोसा रखेंगे जिन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया। वहीं थिंक टैंक तमिम इकबाल की वापसी पर भी विचार कर रहा होगा, जो अच्छी फार्म में हैं जिन्होंने क्वालीफायर में नाबाद 103, 47 और नाबाद 83 रन के अलावा पाकिस्तान के खिलाफ 25 रन बनाये। इसके अलावा टीम के सलामी जोड़ीदार सौम्य सरकार फार्म में आकर टीम को अच्छी शुरूआत दिला सकते हैं। बांग्लादेश के लिये सबसे बड़ी मुश्किल तस्कीन और सन्नी की जगह उचित खिलाड़ी को लाना होगी। क्योंकि आईसीसी ने इन दोनों गेंदबाजों को संदिग्ध एक्शन के चलते निलंबित कर दिया है।

टीमें इस प्रकार हैं :-


भारत : महेंद्र सिंह धोनी :कप्तान और विकेटकीपर:, आर अश्विन, जसप्रीत बुमरा, शिखर धवन, हरभजन सिंह, रविंद्र जडेजा, विराट कोहली, मोहम्मद शमी, पवन नेगी, आशीष नेहरा, हार्दिक पंड्या, अंजिक्य रहाणे, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, युवराज सिंह।

बांग्लादेश : मशरफी मुर्तजा :कप्तान:, शकिबुल हसन, अबु हैदर, अल अमीन हुसैन, महमूदुल्लाह, मोहम्मद मिथुन, मुस्तफिजुर रहमान, नासिर हुसैन, नुरूल हसन, शब्बीर रहमान, सौम्य सरकार और तमिम इकबाल।

inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk