दुबई (पीटीआई)। दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान के बीच शुक्रवार को खेला गया टी-20 वर्ल्डकप मैच चर्चा में आ गया है। इस मैच को लेकर स्टेडियम के बाहर काफी अफरा-तफरी रही। हजारों अफगानी फैंस बिना टिकट के स्टेडियम में घुसने का प्रयास कर रहे थे। जिसके बाद माहौल बिगड़ गया। हालांकि अब आईसीसी इस पूरे मामले को गंभीरता से ले रहा है। आईसीसी ने अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) प्रशंसकों के अनियंत्रित व्यवहार की विस्तृत जांच करने का निर्देश दिया है।

हजारों फैंस जबरन घुसे रहे थे स्टेडियम
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच शुक्रवार रात के मैच के लिए 16,000 से अधिक टिकट जारी किए गए थे, लेकिन बिना टिकट के हजारों फैंस वेन्यू पर पहुंच गए और फिर स्टेडियम परिसर के अंदर जबरदस्ती घुसने का प्रयास किया। आईसीसी ने एक बयान में कहा, "दुबई पुलिस और सुरक्षा कर्मचारियों ने अंदर सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्टेडियम को सुरक्षित किया और भीड़ को तितर-बितर करने और स्थिति को शांत करने के लिए कई प्रयास किए। लगभग 7 बजे, दुबई पुलिस ने निर्देश दिया कि सभी गेट बंद रहेंगे और आयोजन स्थल के अंदर सुरक्षित और नियंत्रित वातावरण बनाए रखने के लिए आगे किसी भी प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।"

भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो
शासी निकाय ने ईसीबी से घटना से सबक सीखने और अधिकारियों के साथ मिलकर काम करने को कहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो। बयान में कहा गया, "आईसीसी, बीसीसीआई और ईसीबी वैध टिकट वाले उन सभी प्रशंसकों से माफी मांगते हैं जो आज रात स्टेडियम में प्रवेश करने में असमर्थ थे और अनुरोध करते हैं कि वे टिकट प्रदाता से संपर्क करें।" बता दें सुपर 12 चरण में पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान के बीच ये मैच काफी रोचक रहा था जिसमें पाकिस्तान ने अफगान को पांच विकेट से हराया।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk