कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईसीस मेंस टी-20 वर्ल्डकप 2021 की शुरुआत हो चुकी है। अभी राउंड 1 खेला जा रहा है। साथ ही जो टीमें क्वाॅलीफाई कर चुकी उनके बीच वार्म अप मैच भी हो रहे। सोमवार को भारत बनाम इंग्लैंड के बीच वार्मअप मुकाबला खेला गया। जिसमें टीम इंडिया को 7 विकेट से जीत मिली। कप्तान विराट कोहली ने टाॅस जीतकर पहले फील्डिंग का निर्णय लिया। इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। जवाब में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट खोकर 192 रन बना लिए। और सात विकेट से जीत दर्ज की।

इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने दिखाया दम
इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की। जेसन राॅय और जाॅस बटलर ओपनिंग में आए और उन्होंने अच्छी शुरुआत दी। जेसन ने 17 रन बनाए और बटलर ने 18 रन की पारी खेली। इसके बाद डेविड मलान ने भी 18 रन बनाए। इसके बाद जाॅनी बेयरेस्टो ने 36 गेंदों में 49 रन की पारी खेली। वहीं लियम लिविंगस्टोन ने 30 रन बनाए। अंत में मोईन अली ने दो छक्के और चार चौकों की मदद से 20 गेंदों में 43 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेअ लिए जबकि बुमराह और चाहर को एक-एक विकेट मिला।

भारत की धाकड़ बल्लेबाजी
189 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर्स ने जबरदस्त शुरुआत दिलाई। केएल राहुल और ईशान किशन की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 82 रन जोड़े। हालांकि पहला झटका राहुल के रूप में लगा जो 24 गेंदों में 51 रन बनाकर आउट हुए। राहुल ने 3 छक्के और 6 चौके लगाए। हालांकि किशन का बल्ला नहीं रुका और इस धाकड़ बल्लेबाज ने 46 गेंदों में 70 रन की पारी खेली उन्हें रिटायर्ड हर्ट किया गया। इसके बाद कप्तान विराट कोहली ज्यादा रन नहीं बना सके और 11 रन पर आउट हो गए। वहीं सूर्यकुमार यादव भी 8 रन पर चलते बने। आखिर में पंत और हार्दिक पांड्या ने भारत को जीत की दहलीज पर पहुंचाया।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk