दुबई (पीटीआई)। भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी टी20 विश्व कप का महा मुकाबला रविवार को होने जा रहा है। टी-20 वर्ल्डकप में पाक के खिलाफ भारत का रिकाॅर्ड अजेय रहा है। संयोग से भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जीतने मुकाबले जीते हैं, सभी में टीम इंडिया के कप्तान एमएस धोनी थे मगर इस बार विराट कोहली के हाथ में टीम की कमान है, जो उनका बतौर कप्तान आखिरी टी-20 वर्ल्डकप है।

भारत की जिम्मेदारी इन खिलाड़ियों पर
भारत के लिए, उनकी ताकत एक क्रैक टॉप-फाइव है जिसमें रोहित, राहुल, कोहली, सूर्यकुमार और रिषभ पंत शामिल हैं। यहां एक लाइन-अप है जो अफरीदी, रऊफ, हसन, इमाद वसीम और शादाब खान जैसे गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करना है। गेंदबाजी विभाग इस बात पर निर्भर करेगा कि वे बुमराह, रवींद्र जडेजा, शमी और वरुण चक्रवर्ती का कैसे इस्तेमाल करते हैं। भुवनेश्वर कुमार का अनुभव उन्हें अच्छी स्थिति में रखता है और उनके पास शार्दुल ठाकुर से बेहतर विविधताएं हैं। यदि कोई अतिरिक्त स्पिनर है, तो रविचंद्रन अश्विन, जो राहुल चाहर से अनुभव के आधार पर टीम में इंट्री पा सकते हैं।

पाकिस्तान ने चला दांव
पाकिस्तान के लिए, उनके दो मुख्य खिलाड़ी कप्तान बाबर और गेंदबाज शाहीन अफरीदी होंगे। बाबर एक ऑल-फॉर्मेट सुपरस्टार हैं और आधुनिक समय के महान खिलाड़ियों में से एक हैं। वहीं नई गेंद से शाहीन काफी प्रभावशाली हो सकते हैं। बाएं हाथ के स्पिनर इमाद का पाकिस्तान के लिए यूएई में एक शानदार रिकॉर्ड रहा है और वह पंत और सूर्या की पसंद के खिलाफ पावर प्ले और मध्य ओवरों में अपनी गति में परिवर्तन कर मैच का रुख पलट सकते हैं।

भारत स्काॅड
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (वीसी), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर।

पाकिस्तान (12)
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हैरिस रऊफ, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी, हैदर अली।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk