कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। यूएई में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्डकप 2021 में भारत का खराब प्रदर्शन जारी है। रविवार को दुबई में खेले गए भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच में भारत को एक और करारी हार मिली। इससे पहले टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच गंवाया था। अब कीवियों के हाथों भी हारने के बाद टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई। ग्रुप में भारत का अभी तक खाता भी नहीं खुला और उनके जीरो अंक है।

टीम इंडिया आखिरी से दूसरे नंबर पर
सुपर 12 राउंड के ग्रुप 2 में भारत और स्काॅटलैंड ऐसी दो टीमें हैं जिन्होंने एक भी मैच नहीं जीते। भारत ने भी अपने पहले दोनों मैच गंवाए वहीं स्काॅटलैंड की टीम भी अपने दोनों मैच हारकर ग्रुप के प्वाॅइंट टेबल में सबसे निचले पायदान पर है। भारत आखिरी से दूसरे नंबर पर है। बस अंतर इतना है कि टीम इंडिया का नेट रन रेट स्काॅटलैंड से बस थोड़ा अच्छा है बाकी दोनों का रन रेट माइनस में है। ऐसे में भारत का अब यहां से वापसी करना नामुमकिन सा है।

अफगानिस्तान और नामीबिया हैं आगे
अंक तालिका पर नजर डालें तो भारत से आगे तो अफगानिस्तान और नामीबिया हैं। अफगान टीम तो दूसरे पायदान पर है। अफगानिस्तान ने अब तक तीन मैच खेले हैं जिसमें दो में उन्हें जीत मिली और एक मुकाबला वो हारे। ऐसे में वह 4 अंको के साथ पाकिस्तान के बाद दूसरे नंबर पर है जबकि न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर है। वहीं नामीबिया के खाते में भी एक जीत है और वह दो अंक लेकर चौथे स्थान पर काबिज हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk