कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल 2021 खत्म हो चुका है, लेकिन टी20 एक्शन अभी भी चालू है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का राउंड 1 शुरु हो गया है और क्रिकेट जगत का ध्यान एक बार फिर अपनी पसंदीदा टीमों के सितारों पर रहेगा। टी20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक यूएई और ओमान में खेला जाएगा।

भारत का अजेय रिकाॅर्ड
भारत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपने मैच के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेगा। इस मैच के टिकट एक घंटे के भीतर बिक गए। इसकी वजह है कि भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे के चिर-प्रतिद्वंदी हैं। पिछले कुछ सालों में, भारत ने पाकिस्तान पर अपना दबदबा बनाया है क्योंकि उसने टी 20 विश्व कप में सभी 5 मैच जीते हैं।

पाकिस्तान की मौजूदा फाॅर्म
हालांकि पाकिस्तान को कभी भी कम करके नहीं आंका जा सकता है और भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का ओपनिंग कॉम्बिनेशन है। दोनों खिलाड़ियों ने T20I में 57 की औसत से एक साथ 736 रन बनाए हैं, जो बिल्कुल आश्चर्यजनक है। भारत में शिखर धवन और पृथ्वी शॉ की जोड़ी अब तक 712 रन बना चुकी है, लेकिन ये दोनों खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं हैं। मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ने भी 600 से ज्यादा रन जोड़े हैं। हालांकि मयंक टी20 सेटअप का हिस्सा नहीं हैं।

पाक के दोनों ओपनर्स खतरनाक
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने 1 जनवरी 2021 से अब तक 13 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 3 शतक और 2 अर्धशतक के साथ 736 रन जोड़े हैं। इनमें से दोनों ने ओपनिंग जोड़ी के तौर पर 521 रन जोड़े हैं और उनका सर्वोच्च स्टैंड 197 रन का है। वे पावरप्ले के ओवरों में तेजी से रन बनाते हैं। ऐसे में यह दोनों पाक बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के लिए एक खतरा हो सकते हैं।

सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज
क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, रिजवान ने इस साल सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और उसके बाद बाबर का नंबर आता है। रिजवान ने जहां 17 मैचों में 140 के स्ट्राइक रेट से 94 की औसत से 752 रन बनाए हैं, वहीं बाबर ने 17 मैचों में 37 की औसत से 523 रन अपने नाम किए हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk