नई दिल्ली (एएनआई)। बाएं हाथ के डेविड वार्नर को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खराब प्रदर्शन के बाद राइट ऑफ किया जा रहा था, जिसके कारण उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन से भी बाहर कर दिया गया था। एक स्टार खिलाड़ी के साथ ऐसा बर्ताव देखकर उनके फैंस को काफी मायूसी हुई मगर वार्नर ने अपने आलोचकों को करार जवाब देते हुए वर्ल्डकप में शानदार वापसी की। वार्नर इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने, साथ ही वह मैन ऑफ द टूर्नामेंट भी बने।

वार्नर ने बनाए 289 रन
टूर्नामेंट में, वार्नर ने सात मैचों में 289 रन बनाए और न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में, उन्होंने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आठ विकेट से जीत के लिए अपने पक्ष को क्रूज में मदद करने के लिए 53 रन की पारी खेली। इस प्रदर्शन ने वार्नर की पत्नी कैंडिस को उन आलोचकों को जवाब देने का सही मौका दिया, जो पिछले दो महीनों से बाएं हाथ के बल्लेबाज की फॉर्म पर सवाल उठा रहे थे। कैंडिस ने ट्वीट किया, "आउट ऑफ फॉर्म, पुराने और धीमे हो चुके @ davidwarner31। को बधाई।"

कप्तान पहले कर चुके थे भविष्यवाणी
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने कुछ महीने पहले कोच जस्टिन लैंगर को फोन करके कहा था कि वे टी 20 विश्व कप से पहले सलामी बल्लेबाज वार्नर की फॉर्म के बारे में चिंता न करें। फिंच ने आईसीसी के अनुसार मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "आपने यह उम्मीद नहीं की थी (वॉर्नर ने मैन ऑफ द टूर्नामेंट जीता)? मगर मैं निश्चित रूप से यह जानता था। मैं झूठ नहीं बोल रहा हूं, मैंने कुछ महीने पहले जस्टिन लैंगर को फोन किया और कहा, "वार्नर के बारे में चिंता मत करो , वह मैन ऑफ द टूर्नामेंट होगा।"

Cricket News inextlive from Cricket News Desk