कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का मिलाजुला रिकॉर्ड रहा है। 2007 में पहला टी-20 वर्ल्डकप जीतने के बाद भारत टूर्नामेंट को दोबारा नहीं जीत पाया है। यहां तक कि 2009, 2010 और 2012 में टीम इंडिया नॉकआउट राउंड तक भी नहीं पहुंच पाई। 2014 में बांग्लादेश को हराकर भारत ने फाइनल का टिकट कटाया। मगर फाइनल में उन्हें श्रीलंका से 6 विकेट से हार मिली। बता दें टी-20 वर्ल्डकप के इतिहास में पांच रिकाॅर्ड ऐसे हैं जाे भारतीय खिलाड़ियों के नाम हैं।

विराट कोहली - सबसे ज्यादा बैटिंग एवरेज
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टी 20 वर्ल्ड कप में कुछ शानदार पारियां खेली हैं। उनके पास ICC इवेंट के इतिहास में सबसे अधिक औसत रखने का रिकॉर्ड है। उन्होंने पहली बार 2012 में प्रतियोगिता में भाग लिया। तब से, उन्होंने 21 टी 20 विश्व कप मैच खेले हैं, जिसमें 89 रन के सर्वश्रेष्ठ के साथ 76.81 के औसत से 845 रन बनाए हैं। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइक हसी शानदार सूची में दूसरे स्थान पर हैं। उनका औसत 54.62 है, जिसमें उन्होंने 21 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 60* के सर्वश्रेष्ठ के साथ 437 रन बनाए हैं।

विराट कोहली - टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा फिफ्टी
कोहली के नाम टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 50 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी है। जबकि उन्होंने प्रतियोगिता में अभी तक शतक नहीं बनाया है, उन्होंने 10 बार अर्धशतक का आंकड़ा पार किया है। इनमें से कुछ हाॅफसेंचुरी बड़े मौकों पर आई हैं। 2016 में मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके 82* रन ने भारत को घर में टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचाया था। वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 50 से ज्यादा स्कोर करने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने प्रतियोगिता में नौ बार मील का पत्थर पार किया और उनमें से दो को शतक में बदल दिया।

युवराज सिंह - अर्धशतक लगाते हुए हाईएस्ट स्ट्राइक रेट
पूर्व भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह के नाम टी20 वर्ल्ड कप में अर्धशतक लगाते हुए सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट दर्ज करने का रिकॉर्ड है। उन्होंने डरबन में इंग्लैंड के खिलाफ 2007 टी 20 विश्व कप मैच में 16 गेंदों पर 58 रन की पारी के दौरान यह उपलब्धि हासिल की, उसी खेल में उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड को एक ओवर में छह छक्के लगाए। युवराज ने अपने धमाकेदार कैमियो में तीन चौके और सात छक्के लगाए और 362.50 के स्ट्राइक रेट के साथ समाप्त हुए।?

विराट कोहली - एक वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा रन
कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे अधिक रन भी बनाए हैं। बांग्लादेश में आयोजित 2014 प्रतियोगिता के दौरान वह शानदार फॉर्म में थे। 33 वर्षीय ने छह मैचों में 106.33 के औसत और 129.14 के स्ट्राइक रेट से 319 रन बनाए। तब कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में सर्वश्रेष्ठ 77 सहित चार पचास से अधिक स्कोर दर्ज किए थे। तिलकरत्ने दिलशान (2009 में 317), बाबर आजम (2021 में 303) और महेला जयवर्धने (2010 में 302) एकमात्र अन्य बल्लेबाज हैं, जो टी20 वर्ल्ड कप के सिंगल एडिशन में 300 से ज्यादा रन बना चुके हैं।

एमएस धोनी- सबसे ज्यादा डिसमिसल्स
भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने टी 20 विश्व कप के इतिहास में एक विकेटकीपर द्वारा सबसे ज्यादा डिसमिसल्स का रिकाॅर्ड बनाया है। उन्होंने 2007 से 2016 तक 33 मैच खेले और विकेटों के पीछे 32 शिकार किए जिसमें 21 कैच और 11 स्टंपिंग हैं। पाकिस्तान के पूर्व ग्लवमैन कामरान अकमल इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। 30 मैचों में, उन्होंने 30 डिसमिसल्स किए, जिसमें 12 कैच और 18 स्टंपिंग शामिल हैं। वेस्टइंडीज के दिनेश रामदीन शीर्ष तीन में हैं। 29 मैचों में, उन्होंने 27 आउट किए - 18 कैच और नौ स्टंपिंग।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk