दुबई (पीटीआई)। पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और शोएब मलिक 'फ्लू' से पीड़ित हैं और गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में उनका खेलना संदिग्ध है। रिजवान और मलिक ने बुधवार को टीम के ट्रेनिंग सेशन में भी हिस्सा नहीं लिया था। हालांकि दोनों खिलाड़ियों की COVID-19 रिपोर्ट निगेटिव आई है। टीम ने टूर्नामेंट के माध्यम से नियमित परीक्षण को भी मंजूरी दे दी है।
'ईएसपीएन क्रिकइन्फो' की रिपोर्ट के मुताबिक, "दोनों खिलाड़ियों का COVID-19 के लिए परीक्षण किया गया और दोनों ने नकारात्मक परीक्षण किया।"

रिजवान और मलिक को आया बुखार
रिपोर्ट के अनुसार, दोनों खिलाड़ी बुधवार की सुबह "हल्के फ्लू और बुखार" के साथ उठे और उन्हें पहले अभ्यास में देरी करने की सलाह दी गई, लेकिन बाद में इसे मिस करने की अनुमति दी गई। रिपोर्ट में कहा गया है, "पाकिस्तान गुरुवार के खेल में उनकी भागीदारी के बारे में इस समय अत्यधिक चिंतित नहीं है, और सुबह फिर से अपनी स्थिति की समीक्षा करेगा।"

रिजवान है जबरदस्त फाॅर्म में
दोनों खिलाड़ियों ने मौजूदा टूर्नामेंट में अहम भूमिका निभाई है और दोनों में से किसी का भी टीम से बाहर होना पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ा झटका होगा। रिजवान ने कप्तान बाबर आजम के साथ मिलकर इस सीजन टीम को कई मौकों पर जीत दिलाई। वहीं मलिक ने मध्य क्रम को मजबूत किया है। जरूरत पड़ने पर पाकिस्तान के पास विकल्प के तौर पर और खिलाड़ी हैं। स्टंप के पीछे रिजवान की जगह पूर्व कप्तान सरफराज अहमद आ सकते हैं और मलिक की जगह हैदर अली ले सकते हैं। बता दें पाकिस्तान टूर्नामेंट के सुपर 12 स्टेेज में अजेय रहा है, जहां उसने भारत, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, नामीबिया और स्कॉटलैंड को हराया।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk