कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। ट्वेंटी 20 विश्व कप के छह सीजन आयोजित किए गए हैं। 2007 में पहला टी-20 वर्ल्डकप खेला गया था और भारत ने पहला टी 20 विश्व कप जीता, जबकि वेस्टइंडीज इसे दो बार जीतने वाली एकमात्र टीम हैं। वहीं पाकिस्तान, इंग्लैंड और श्रीलंका एकमात्र अन्य चैंपियन हैं। इस बार 2021 में सातवां सीजन खेला जा रहा है। आपको बता दें इस बार कुल 7 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने सारे टी-20 वर्ल्डकप खेले हैं।

रोहित शर्मा (भारत)
हिटमैन अब तक के सभी ट्वेंटी 20 विश्व कप में भाग लेने वाले एकमात्र भारतीय हैं। उनसे 2021 में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद की जाएगी। 2007 में पहले सीजन और घर पर पिछले सीजन के बीच, रोहित ने टूर्नामेंट में 39.58 की औसत से 673 रन बनाए हैं। उन्होंने 28 मैचों में भाग लिया है। उनका 46 गेंदों में 79* का सर्वोच्च स्कोर 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आया था।

शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)
आधुनिक खेल के सबसे महान ऑलराउंडरों में से एक, शाकिब इस सीजन में बांग्लादेश को सुपर 12 बनाने में मदद करना चाहेंगे। शाकिब ने 25 T20 WC मैचों में भाग लिया है, उन्होंने 567 रन बनाए हैं। उनके बाएं हाथ की स्पिन ने उन्हें 30 विकेट भी दिलाए हैं। शाकिब, जो हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले हैं। उन्होंने 17 अक्टूबर को स्कॉटलैंड के खिलाफ अपने ग्रुप स्टेज के पहले मैच में हिस्सा लिया मगर दुर्भाग्य से बांग्लादेश वो मैच हार गया।

ड्वेन ब्रावो (वेस्टइंडीज)
ब्रावो 300, 400 और 500 टी20 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज हैं। वास्तव में, वह खेल के सबसे छोटे प्रारूप में 500 से अधिक विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं। दूसरे सर्वश्रेष्ठ हमवतन सुनील नरेन हैं जिनके पास 423 विकेट हैं। बतौर बल्लेबाज उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में 129.23 की स्वस्थ स्ट्राइक रेट से 504 रन बनाए हैं। चैंपियन ऑलराउंडर को एक बार फिर वेस्टइंडीज के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद होगी क्योंकि टीम संयुक्त अरब अमीरात में अपना खिताब डिफेंड करने मैदान में उतरेगी।विलियमसन ने मांगी शुरुआती लय

महमूदुल्लाह (बांग्लादेश)
35 वर्षीय महमूदुल्लाह को 2021 टी20 विश्व कप में बांग्लादेश की अगुवाई करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मध्य क्रम के बल्लेबाज और ऑफ स्पिनर, महमुदुल्लाह को अभी तक इस इवेंट में अर्धशतक बनाना बाकी है। 2016 तक 22 मैचों में, ऑलराउंडर ने 194 रन बनाए थे और आठ विकेट लिए थे।

मुशफिकुर रहीम (बांग्लादेश)
विकेटकीपर-बल्लेबाज रहीम, अपनी टीम के साथी महमूदुल्लाह की तरह, अभी तक टी 20 विश्व कप में अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं और 2021 में भाग्य के उलटफेर की उम्मीद कर रहे होंगे। उन्होंने 25 खेल (20 पारियां) खेली हैं जिसमें 16.12 के औसत और 104.45 के स्ट्राइक रेट से 258 रन बनाए हैं।

क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)
जमैका के बिग-हिटर क्रिस गेल के नाम टी 20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड हैं। गेल ने सबसे ज्यादा शतक (2) से लेकर सबसे ज्यादा 50 से ज्यादा स्कोर (9) बनाए हैं। साथ ही फास्टेस्ट सेंचुरी और मोस्ट सिक्सेस का रिकाॅर्ड भी गेल के नाम है। 14000 से अधिक रनों के साथ इस फाॅर्मेट में सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक, गेल ने अपने टी 20 करियर में 22 शतक लगाए हैं। अब तक आयोजित टी20 विश्व कप के छह सीजन में, यूनिवर्स बॉस 40 के औसत और 146.73 के स्ट्राइक रेट से 920 रन बनाने में सफल रहे हैं। वह श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने (1016 रन) के बाद टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

शोएब मलिक (पाकिस्तान)
शोएब मलिक पहले तो इस वर्ल्डकप में पाक टीम का हिस्सा नहीं थे मगर सोहेब मकसूद के चोटिल हो जाने पर मलिक को टीम में जगह मिली। इसी के साथ वह सारे टी-20 वर्ल्डकप खेलने वाले सातवें क्रिकेटर बन गए हैं। 39 वर्षीय मलिक ने इससे पहले 2009 में टी20 विश्व कप जीता था और उनके पास 116 अंतरराष्ट्रीय मैच हैं। उन्होंने 2335 रन बनाए हैं और 28 विकेट लिए हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk