दुबई (आईएएनएस)। इस महीने के अंत में यूएई और ओमान में शुरू होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के दौरान चीजें सामान्य होने के संकेत के तौर पर आयोजकों ने बड़ी घोषणा की है। यूएई के सभी आयोजन स्थल को लेकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बड़ा एलान किया है। आईसीसी ने सोमवार को कहा, "वह वर्ल्डकप के दौरान सभी मैचों में अधिकतम 70 प्रतिशत दर्शक क्षमता पर काम कर रहे हैं।" यानी कि संयुक्त अरब अमीरात में, सभी मैदानों पर अधिकतम बैठने की क्षमता के लगभग 70 प्रतिशत पर संचालित होंगे।

ओमान में बनाया गया अस्थायी ढांचा
आईसीसी ने कहा, 'ओमान क्रिकेट अकादमी में 3,000 प्रशंसकों के स्वागत के लिए एक अस्थायी बुनियादी ढांचा बनाया गया है। आईसीसी और आयोजन मेजबान, क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड भारत में (बीसीसीआई) ने मेजबान अधिकारियों के साथ मिलकर काम किया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि प्रशंसकों का सुरक्षित वातावरण में स्वागत किया जा सके और सभी स्थानों पर कोविद -19 प्रोटोकॉल लागू होंगे।

वर्ल्डकप को सुपरहिट बनाना चाहता है आईसीसी
टी 20 विश्व कप इस क्षेत्र में आयोजित होने वाला सबसे बड़ा खेल आयोजन है। टूर्नामेंट ओमान और पापुआ न्यू गिनी के बीच मस्कट में राउंड 1 मैच के साथ शुरू होगा। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका सुपर 12 का पहला मैच 23 अक्टूबर को अबू धाबी में खेलेंगे, जिसके बाद दुबई में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच मैच खेला जाएगा। चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान 24 अक्टूबर को दुबई में खेलेंगे।आईसीसी ने कहा कि ओमान और यूएई में टिकटों की कीमत क्रमश: 10 ओएमआर और 30 एईडी के बीच रखी गई है। बता दें पिछले पुरुष टी20 विश्व कप को पांच साल हो चुके हैं। ऐसे में ये टी-20 वर्ल्डकप काफी एक्साइटेड होने वाला है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk