AGRA। सिटी में चल रहे ताज महोत्सव में जहां जाने-माने स्कूलों और एकेडमी के बच्चे अपना हुनर दिखाने आते हैं, वहां अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के बारे में सड़क पर काम करने वाले बच्चों ने कभी सोचा नहीं होगा। लेकिन उनका सपना साकार किया चेतना प्लान संस्था ने। जब इन बच्चों को ताज महोत्सव में मंच मिला। थर्सडे को ताज महोत्सव के मंच पर चेतना संस्था के बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। इस दौरान दर्शकों ने जमकर इनकी प्रतिभा को सराहा। साथ ही बच्चों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए। संस्था के डायरेक्टर संजय गुप्ता ने कहा कि ये बच्चे स्टेशन पर रहकर अपना जीवन यापन करते थे। आगरा कैंट पर बनाए गए सेंटर पर आकर ये बच्चे डांस सीखने लगे और मेहनत करने के साथ वे इतने बड़े मंच पर पहुंचे।