नई दिल्ली (एएनआई)। बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू, जो कभी भी अपने मन की बात कहने से नहीं कतराती हैं। उन्होंने घर पर पड़े इनकम टैक्स की रेड पर अब चुप्पी तोड़ी है। इनकम टैक्स छापों पर कटाक्ष करते हुए, तापसी ने ट्विटर पर एक के बाद एक ट्वीट किए। इन ट्वीट के जरिए एक्ट्रेस ने आईटी विभाग द्वारा की गई कार्रवाई को बेवजह बताया। पहले ट्वीट में तापसी ने लिखा, आईटी विभाग जिस पहली चीज की छानबीन कर रहा। वह है एक कथित बंगला, जिसक चाभी पेरिस में है। हां मैं वहां छुट्टियां मनाने जाती हूं।'

तापसी ने टि्वटर पर तोड़ी चुप्पी
'पिंक' एक्ट्रेस ने दूसरे ट्वीट में कहा, "कथित " 5 करोड़ रुपये की रसीद है ताकि भविष्य में काम आएगी।' बता दें आईटी विभाग ने दावा किया है कि उन्हें तापसी के घर से पांच करोड़ नकद लेने की रसीद मिली है। हालांकि एक्ट्रेस इसे सिरे से नकार रही हैं। तीसरे ट्वीट में तापसी ने वित्त मंत्री पर निशाना साधा और कहां 'माननीय वित्त मंत्री के अनुसार 2013 में मेरे यहां छापे पड़े थे। मैं इतनी सस्ती नहीं हूं।'

तापसी और अनुराग के घर पड़े थे छापे
बता दें तीन मार्च को आयकर विभाग द्वारा तापसी और फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के घर पर छापा पड़ा था। तीन दिनों तक छानबीन चलती रही। अब जाकर एक्ट्रेस ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उस वक्त मुंबई और पुणे में 30 स्थानों पर छापे मारे गए थे। रिलायंस एंटरटेनमेंट समूह के सीईओ शिभाशीष सरकार और सेलिब्रिटी और प्रतिभा प्रबंधन कंपनियों KWAN और Exceed भी जांच के दायरे में आए थे। फैंटम फिल्म्स की स्थापना अनुराग कश्यप, निर्देशक विक्रमादित्य मोटवाने, निर्माता मधु मेंटेना और यूटीवी स्पॉटबॉय के पूर्व प्रमुख, विकास बहल ने 2018 में खत्म होने से पहले 2011 में की थी।

छापे पर विपक्षी ने उठाए सवाल
कई राजनीतिक नेताओं और हस्तियों ने आईटी छापे पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें राहुल गांधी और शिवसेना शामिल हैं। अनुराग और तापसी सरकार के मुखर आलोचक रहे हैं और तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन में अपना समर्थन दिया है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk