- अनुपस्थित सहायक अभियंता विद्युत को कठोर चेतावनी

ALLAHABAD: मंगलवार को आयोजित चायल तहसील दिवस में कमिश्नर राजन शुक्ला व डीआईजी जितेंद्र कुमार शाही ने फरियादियों की सुनवाई की। इस दौरान अनुपस्थित सहायक अभियंता विद्युत को कठोर चेतावनी जारी की गई। शिकायत पर अवर अभियंता नलकूप को 15 दिनों तक चायल में रुक कर तालाबों को भरवाने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा नेत्रहीन कृष्ण प्रसाद शर्मा को पात्र गृहस्थी कार्ड देने और अधिशासी अभियंता विद्युत को बंद नलकूप चालू करवाने के निर्देश भी कमिश्नर ने दिए। इसके पहले अचानक तहसील दिवस पहुंचे कमिश्नर को देखकर अधिकारी सकते में आ गए। उनकी मौजूदगी में फरीदपुरसुलेम के गुड्डू की मांग पर चकबंदी अधिकारी अशोक कुमार और एसडीएम अश्वनी कुमार को प्राथमिकता के आधार पर गुड्डू को 15 मई तक आवंटित चक पर कब्जा दिलाने को कहा गया है। ग्राम तरना के हरिहरनाथ की शिकायत पर कमिश्नर ने सहायक अभियंता को निजी नलकूप ऊर्जीकृत करतं हुए उसे चालू करवाने को कहा। भगौतीगंज के अमित कुमार ने शिकायत किया कि उन्हें बीआरसी नेवादा में कार्य करते हुए तीन साल से अधिक हो गए लेकिन अभी तक उन्हें मानदेय खंड शिक्षा अधिकारी ने नहीं दिलाया है। कमिश्नर ने बीएसए राजकुमार को प्रकरण की जांच मानदेय दिलाने के निर्देश दिए हैं।