नई दिल्ली (आईएएनएस)। अभिनेता ताहिर राज भसीन, जो फिल्म "83" में क्रिकेटर सुनील गावस्कर का किरदार निभा रहे। उन्हें बहुत खुशी है कि उनकी फिल्म ऑनलाइन नहीं बल्कि सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कपिल देव के जीवन पर बनी इस फिल्म में मुख्य किरदार रणवीर सिंह निभा रहे। हालांकि ये अप्रैल में रिलीज होने वाली थी। कोरोना महामारी के चलते इसकी रिलीज डेट को टाल दिया गया।
इंतजार नहीं है निराशाजनक
फिल्म रिलीज टल जाने पर भसीन से जब पूछा गया कि, क्या इंतजार निराशाजनक था? तो उनका जवाब था, "वास्तव में नहीं, क्योंकि यह एक पीरियड फिल्म है और एक ऐसी फिल्म नहीं है, जो समय के साथ असर डालेगी। यह एक अविश्वसनीय रूप से प्रासंगिक कहानी है। इसलिए, जब भी यह सामने आएगी, तो यह बहुत अच्छा प्रभाव डालेगी। मुझे इसमें काम करके अच्छा लगा।'


भारत के विश्व चैंपियन बनने की कहानी
कबीर खान द्वारा निर्देशित," 83 "भारत की पहली विश्व क्रिकेट विश्व विजय की कहानी बताती है। साल 1983 में कपिल देव की अगुआई में भारत पहली बार चैंपियन बना था। रणवीर सिंह टीम के कप्तान कपिल देव के रूप में नजर आएंगे जबकि दीपिका पादुकोण कपिल की पत्नी रोमी देव की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म में पंकज त्रिपाठी, साकिब सलीम, हैरिस संधू, अमिता विर्क, जिवा, साहिल खट्टर, चिराग पाटिल और आदिनाथ कोठारे भी अन्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk