- फेसबुक फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने किया ताज का दीदार

- स्थानीय पुलिस प्रशासन को भी नहीं था खबर, अचानक पहुंचे

आगरा। सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने मंगलवार को प्रेम की इमारत ताजमहल का दीदार किया। उनके ताजमहल आने की खबर स्थानीय पुलिस को भी नहीं थी। वे अपने कुछ दोस्तों के साथ ताजमहल पहुंचे। उनकी सुरक्षा को लेकर बाउंसर मौजूद रहे। करीब डेढ़ घंटे तक मार्क ने ताज की खूबसूरती को निहारा।

फेसबुक वॉल पर शेयर किए लम्हे

मार्क जुकरबर्ग ने अपनी ताज विजिट की फोटोज फेसबुक वॉल पर पोस्ट की। साथ ही उन्होंने पर वॉल पर कमेंट पोस्ट किया कि 'मैंने जितनी उम्मीद की थी, ताज उससे भी अधिक खूबसूरत है, मैं हैरान हूं कि लोगों ने इतनी अद्भुत इमारत बनाई। ये प्यार ही है, जो हमें इस तरह की बेहतरीन चीज बनाने के लिए मोटिवेट करता है.'

अगली बार पत्नी के साथ आएंगे

मार्क जुकरबर्ग ताजमहल परिसर में अपने दोस्तों के साथ डेढ़ घंटे तक रहे, वे आगरा में ओबरॉय अमर विलास होटल में ठहरे थे। ताज भ्रमण के दौरान गाइड रिजवान उनके साथ था। उन्होंने रिजवान से कहा कि वे अगली बार अपनी पत्नी को लेकर इस खूबसूरत इमारत को देखने के लिए आएंगे।