आगरा (आईएएनएस)कोरोना वायरस संकट के बीच आज 8 जून सोमवार से देश के तमाम मंदिर, माॅल व होटल खुल रहे हैं। ऐसे में केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्रालय ने देश के 820 एएसआई संरक्षित स्मारकों को खोलने की हरी झंडी दे दी है। इसमें ताज महल समेत आगरा के 34 स्थल शामिल हैं। हालांकि आगरा में जिला प्रशासन ने अभी इन्हें खोलने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है, क्योंकि शहर कोविड -19 रेड जोन में अभी भी है। बीते 17 मार्च को कोरोना वायरस की वजह से ताजमहल को भी बंद कर दिया था।

यह एक लंबी और कठिन यात्रा

आगरा में पर्यटन उद्योग के कप्तानों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानें निलंबित हैं और अंतर-राज्यीय गतिशीलता प्रतिबंधित है, शहर के होटल शहर में स्मारकों को खोलने से बहुत कम लाभ प्राप्त करेंगे। आगरा होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश चौहान ने कहा, चूंकि कोई पर्यटक नहीं हैं, इसलिए होटल उद्योग को सख्त शर्तों के पालन के बाद भी लाभ नहीं मिलेगा। उद्योग के वरिष्ठ नेता राजीव तिवारी ने कहा कि इसे सामान्य होने में एक साल से अधिक समय लग सकता है। यह एक लंबी और कठिन यात्रा है।

National News inextlive from India News Desk