ऐसी है जानकारी
बता दें कि ट्रैवल गाइड बुक 'लोनली प्लैनेट' की 'अल्टीमेट ट्रैवेलिस्ट' की लिस्ट में ताजमहल को खासी वरीयता दी गई है। इस लिस्ट में ताजमहल को दुनिया का पांचवां सबसे आकर्षक पर्यटक गंतव्य बताया गया है। इस सूची के अनुसार ताज को मुगल काल की सबसे उत्कृष्ट कृति घोषित किया गया है। इसी के साथ अब देश का ये पर्यटक स्थल पूरी दुनिया के बेहतरीन पर्यटक स्थलों में सबसे ऊपर गिना जाने लगा है।   

सूची में कहा गया ऐसा
इस सूची के अनुसार मुगल शहंशाह शाहजहां की ओर से आगरा की सरजमीं पर बनवाया गया ये ताजमहल अमर प्रेम की अमर कहानी को आज भी अपनी खूबसूरती के साथ उतनी ही वास्तविकता के साथ बयां करता है। इसमें सूची में ये भी कहा गया कि भारत में कोई और इमारत मुगल काल के माहौल और ठाठ को इतने बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत नहीं करती, जितना कि ये इमारत करती है।

जानें कौन है पहले नंबर पर
इस पूरी सूची के बारे में बात करें तो उत्तरी कंबोडिया में स्थित यूनेस्को विश्व विरासत स्थल अंकोरवाट मंदिर इसमें पहले स्थान पर स्थित है। सूची के अनुसार ये बताया गया है कि यहां हर साल करीब 20 लाख से भी ज्यादा पर्यटक पहुंचते हैं। इसके बाद सूची में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया का ग्रेट बैरियर रीफ है। तीसरे नंबर पर पेरू का ऐतिहासिक स्थल माचू पिच्चू और चौथे नंबर पर चीन की ग्रेट वॉल चाइना है।

Hindi News from World News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk