आगरा (एएनआई)। कोरोना वायरस की थमती रफ्तार देख उत्तर प्रदेश में प्रतिबंधों में ढील दी जा रही है। ऐसे में कोविड लॉकडाउन के कारण महीनों बंद रहने के बाद, ऐतिहासिक ताजमहल में एंट्री बुधवार को फिर से खुल गई है। आगरा सर्कल के भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के अधीक्षण पुरातत्वविद् वसंत कुमार स्वर्णकार ने मंगलवार को जानकारी दी कि ताजमहल व अन्य एएसआई-संरक्षित स्मारकों को कल फिर से खुल खोल दिया जाएगा। हालांकि इस दाैरान स्वर्णकार ने यह भी स्पष्ट किया कि सख्त कोविड-प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। केवल ऑनलाइन टिकट के माध्यम से प्रवेश की अनुमति होगी। किसी को भी बिना मास्क के प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी।

केवल 650 लोगों की होगी एंट्री

आगरा के जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह द्वारा भी केवल 650 लोगों पर प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने कहा कि एक समय में 650 से अधिक लोगों को ताजमहल के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। हर समय भीड़ पर नजर रखने के लिए टीमों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि एक फोन नंबर के जरिए केवल 5 टिकट बुक किए जा सकते हैं। ऐतिहासिक स्मारक के खुलने के एक दिन पहले मंगलवार को ताजमहल के कार्यकर्ताओं के लिए टीकाकरण शिविर भी लगाया गया था।

ताजमहल पूरे दो महीने बंद रहा

बता दें कि पिछले साल की तरह इस साल भी कोरोना वारयस का प्रकोप देश में रहा। कोविड-19 की दूसरी लहर के बरपते कहर को देखते हुए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने इस बार कोरोना मामले बढ़े तो 15 अप्रैल से 15 जून तक सभी भारतीय पुरातत्व विभाग की संरक्षित इमारतों को बंद कर दिया था। इस तरह से ताजमहल पूरे दो महीने तक बंद रहा। वहीं बीते साल भी 17 मार्च को ताज महल बंद कर दिया था। ताजमहल व अन्य इमारतें बंद होने से आगरा में टूरिज्म डिपार्टमेंट में काफी ज्यादा नुकसान हुआ है।

National News inextlive from India News Desk