- आगरा पहुंचे एडीजी सुरक्षा ने किया ताज का निरीक्षण

- सर्किट हाउस में पुलिस अधिकारियों के साथ की समीक्षा मीटिंग

आगरा। ये निरीक्षण है या फिर सिर्फ खाना पूरी। एडीजी ताज सुरक्षा शुक्रवार को आगरा आए तो कुछ यही अंदाज देखने को मिला। उन्होंने चंद मिनटों की मीटिंग की। बंदी के दिन ताज का निरीक्षण किया। पुलिस अफसरों को दिशा-निर्देश दिए और चलते बने। हालांकि इस हवाई दौरे के दौरान उन्होंने ताज की सुरक्षा से कोई खामी न बरतने के प्रति गंभीरता दिखाई।

पर्यटकों की सुरक्षा पर भी जोर

यहां बड़ा सवाल ये है कि एक ओर एडीजी सुरक्षा ताज बंदी के दौरान टूरिस्ट की सुरक्षा व्यवस्था का भौतिक सत्यापन कर रहे, ऐसे में बिना टूरिस्ट की मौजूदगी के उनको टूरिस्ट की परेशानियों की जानकारी नहीं हो सकती है। एडीजी सुरक्षा प्रशान्त कुमार ने पुलिस अधिकारियों के साथ शिल्पग्राम, रिवर साइट, दक्षिणी गेट, पश्चिमी गेट आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान ताज की सुरक्षा के अलावा उन्होंने फॉरेन से आने वाले टूरिस्ट की सुरक्षा पर जोर देने की बात कही। वहीं दूसरी ओर, 30 मिनट से भी कम समय तक चली इस समीक्षा मीटिंग में उन्होंने पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। सर्किट हाउस में सुरक्षा की समीक्षा मीटिंग में आईजी जोन डीसी मिश्रा, डीआईजी अजय मोहन शर्मा, एसएसपी डॉ। प्रीतिंदर सिंह, सीओ ताज सुरक्षा अश्वनी कुमार, एसओ पर्यटन थाना सुशान्त गौर, समेत सभी अधिकारी मौजूद रहे।