गूगल स्ट्रीट व्यू में छाया
आगरा में स्थित ताजमहल का दीदार करने वालों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही है. इतना ही नहीं बल्कि प्रेम की प्रतीक इस इमारत को ऑनलाइन देखने वालों में भी होड़ मची हुई है. लोग गूगल स्ट्रीट व्यू के तहत भी ताजमहल का दीदार करते रहते हैं. खबरों की मानें तो ताजमहल इस साल Google Street View तहत देखी गई सभी इमारतों में टॉप पर आ चुका है. ताज महल को स्ट्रीट व्यू के तहत सबसे ज्यादा देखने वालों में ऑस्ट्रेलिया, कोरिया, सिंगापुर, फिलिपिंस, मलेशिया और भारतीय यूजर्स शामिल है. जहां यह हर जगह पॉपुलर होता जा रहा है, वहीं इस साल यह एशिया का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला स्थल भी बन चुका है.

कई और स्थल हैं पॉपुलर
गूगल स्ट्रीट व्यू के तहत ऑनलाइन ही देखे जाने वाले स्थानों में भारत के अन्य स्थल भी प्रमुख हैं. इनमें लाल किला, कुतुब मिनार, आगरा फोर्ड, लेवासा, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, हिमालय की चोटियां, शनिवार वाडा, जंतर-मंतर तथा IIT बाम्बे शामिल है. इंडिया के इन स्थलों ने पूरी दुनिया में अपना दबदबा बना रखा है. 

क्या होता है गूगल स्ट्रीट व्यू
गूगल की यह स्ट्रीट व्यू सर्विस काफी बेहतरीन है. जिसकी मदद से किसी भी स्थल को नजदीक से देखा जा सकता है. वहीं गूगल ने दुनिया के सातों अजूबों समेत प्रमुख स्थलों, स्मारकों, पर्वत चोटियों और किलों समेत कई सारी जगहों का फोटो के आधार पर 3डी मैप तैयार किया है. गूगल ने इन 3डी मैप को गूगल सर्च इंजन के पेज पर स्ट्रीट व्यू नाम से अपने मैप वाले एप में ऑनलाइन उपलब्ध करवाया है. इससे दुनिया के किसी भी कोने में बैठा कोई भी व्यक्ति इन जगहों के हर हिस्से को बेहद करीब और अच्छी क्वालिटी के साथ देख सकता है.

गूगल स्ट्रीट व्यू में छाया
आगरा में स्थित ताजमहल का दीदार करने वालों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही है. इतना ही नहीं बल्कि प्रेम की प्रतीक इस इमारत को ऑनलाइन देखने वालों में भी होड़ मची हुई है. लोग गूगल स्ट्रीट व्यू के तहत भी ताजमहल का दीदार करते रहते हैं. खबरों की मानें तो ताजमहल इस साल Google Street View तहत देखी गई सभी इमारतों में टॉप पर आ चुका है. ताज महल को स्ट्रीट व्यू के तहत सबसे ज्यादा देखने वालों में ऑस्ट्रेलिया, कोरिया, सिंगापुर, फिलिपिंस, मलेशिया और भारतीय यूजर्स शामिल है. जहां यह हर जगह पॉपुलर होता जा रहा है, वहीं इस साल यह एशिया का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला स्थल भी बन चुका है.


कई और स्थल हैं पॉपुलर
गूगल स्ट्रीट व्यू के तहत ऑनलाइन ही देखे जाने वाले स्थानों में भारत के अन्य स्थल भी प्रमुख हैं. इनमें लाल किला, कुतुब मिनार, आगरा फोर्ड, लेवासा, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, हिमालय की चोटियां, शनिवार वाडा, जंतर-मंतर तथा IIT बाम्बे शामिल है. इंडिया के इन स्थलों ने पूरी दुनिया में अपना दबदबा बना रखा है. 


क्या होता है गूगल स्ट्रीट व्यू
गूगल की यह स्ट्रीट व्यू सर्विस काफी बेहतरीन है. जिसकी मदद से किसी भी स्थल को नजदीक से देखा जा सकता है. वहीं गूगल ने दुनिया के सातों अजूबों समेत प्रमुख स्थलों, स्मारकों, पर्वत चोटियों और किलों समेत कई सारी जगहों का फोटो के आधार पर 3डी मैप तैयार किया है. गूगल ने इन 3डी मैप को गूगल सर्च इंजन के पेज पर स्ट्रीट व्यू नाम से अपने मैप वाले एप में ऑनलाइन उपलब्ध करवाया है. इससे दुनिया के किसी भी कोने में बैठा कोई भी व्यक्ति इन जगहों के हर हिस्से को बेहद करीब और अच्छी क्वालिटी के साथ देख सकता है.

Hindi News from Bizarre News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk