-फर्जी दस्तावेज के सहारे 50 करोड़ का लोन लेने का है आरोप

KANPUR : शहर में गुरुवार को सीबीआई टीम ने ताजमहल मूवी के डायरेक्टर और बिजनेस मैन इरशाद आलम के फ्लैट में छापा मारा। जिससे अपार्टमेंट में हड़कम्प मच गया। टीम ने डायरेक्टर के नहीं मिलने पर फ्लैट को सील कर दिया। जिसके बाद टीम लखनऊ रवना हो गई। सोर्सेज के मुताबिक शुक्रवार को भी टीम ने इरशाद आलम के ऑफिस समेत अन्य ठिकानों में छापा डाल सकती है। स्वरूपनगर के कानकार्ड अपार्टमेंट में रहने वाले इरशाद आलम की जाजमऊ में टेनरी है। इसके अलावा उनके और भी बिजनेस है। उन्होंने ताजमहल मूवी भी बनाई थी। आरोप है कि उन्होंने मूवी के लिए फर्जी दस्तावेज के सहारे इलाहाबाद बैंक से भ्0 करोड़ का लोन लिया था, लेकिन उन्होंने लोन अदा नहीं किया। उनका फर्जीवाड़ा बैंक के ऑडिट में पकड़ लिया गया था। जिसके बाद इसकी जांच सीबीआई को सौंपी गई थी। सीबीआई कोर्ट से इरशाद आलम को सम्मन जारी हुआ था, लेकिन वो कोर्ट में पेश नहीं हुए। कोर्ट से गैरजमानती वारण्ट जारी होने के बाद भी वे पेश नहीं हुए। जिसके चलते टीम ने गुरुवार को उनके फ्लैट में छापा मारा, लेकिन वो मौके पर नहीं मिले। जिसके बाद टीम फ्लैट को सील कर लखनऊ रवाना हो गई। इस बाबत पुलिस ऑफिसर ने कोई भी जानकारी न होने की बात कहीं है।