- पथकर निधि में किया जाएगा इजाफा, एडीए ने प्रस्ताव किया तैयार

आगरा। नए वर्ष में ताज समेत शहर के अन्य मान्यूमेंट्स का दीदार मंहगा हो सकता है। इसके लिए एडीए द्वारा प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसको जल्द ही शासन को भेजा जाएगा। शासन से निर्णय होते ही नए वर्ष से बढ़ी हुई दरें लागू हो सकती है।

ताज का दीदार करने पर एएसआई मॉन्यूमेंट का शुल्क लेता है। एडीए टूरिस्ट को सुविधाएं देने के एवज में शुल्क वसूलता है। अभी तक एडीए पथकर के रूप में एएसआई से कम ही शुल्क वसूलता है। पथकर सलाहकार समिति एएसआई के बराबर शुल्क करना चाहती है। इसके लिए पथकर सलाहकार समिति ने मीटिंग कर इसका प्रस्ताव तैयार किया है।

ये सुविधाएं की गई हैं विकसित

ताजमहल में विदेशी सैलानियों के सुगमतापूर्वक भ्रमण के लिए 56 गोल्फ कार्ट और 12 बैटरी बसें खरीदी गई हैं। बता दें, विदेशी सैलानियों के लिए गोल्फ कार्ट का शुल्क 10 रुपये और बैटरी वाली बस का पांच रुपये किराया है। एडीए द्वारा विदेशी सैलानियों को वेलकम ट्रॉली दी जाती है।

पथकर निधि पर एक नजर

- 55 से 60 करोड़ प्रतिवर्ष पथकर से आमदनी

- 5-6 लाख रुपये पर्यटन विभाग को

- 1.50 से 2 करोड़ तक एडीए को

- 1.50 करोड़ उद्यान विभाग को

- 37 से 40 लाख पुलिस विभाग को

- 2 से 3 लाख नगर निगम को

------------------------

अभी मॉन्यूमेंट के दीदार का शुल्क

ताज

देशी पर्यटक

विंडो टिकट:: 50 रुपये

ऑनलाइन टिकट:: 45 रुपये

विदेशी पर्यटक:

विंडो टिकट- 1100 रुपये

ऑनलाइन टिकट:: 1050 रुपये

सार्क देश के पर्यटक:

विंडो टिकट:: 540 रुपये

ऑनलाइन टिकट::535 रुपये

आगरा फोर्ट

देशी पर्यटक

विंडो टिकट:: 40 रुपये

ऑनलाइन बुकिंग::35 रुपये

विदेशी पर्यटक

विंडो टिकट:: 850 रुपये

ऑनलाइन टिकट:::800 रुपये

नोट: सभी सैलानियों को ताज का मुख्य मकबरा देखने के लिए 200 रुपये अतिरिक्त देने होते हैं।

फैक्ट फाइल

सिटी में होटल::460 से ज्यादा

हैंडीक्राफ्ट शोरूम::126 से ज्यादा

3.50 लाख से ज्यादा लोग पर्यटन कारोबार से जुड़े

एनुअली पर्यटन कारोबार:: 3400 करोड़

वर्जन

प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। फाइल को शासन को भेजा जाएगा। निर्णय शासनस्तर से लिया जाएगा। उसके बाद इसे लागू कर दिया जाएगा।

पंकज शर्मा

सहायक अभियंता

आगरा विकास प्राधिकरण