-सोमवार को सुबह 8:45 बजे पढ़ी जाएगी नमाज

-टर्न स्टाइल गेट नहीं, साइड से मिलेगा प्रवेश

आगरा। ताजमहल सोमवार को ईद-उल-जुहा की नमाज के लिए तीन घंटे फ्री रहेगा। सुबह सात से 10 बजे तक देसी-विदेशी सैलानियों को स्मारक में निश्शुल्क प्रवेश मिलेगा। इस अवधि में पूर्वी व पश्चिमी गेट स्थित टिकट विंडो भी बंद रहेंगी।

सोमवार को ईद-उल-जुहा पर ताज के फ्री रहने से संबंधित आदेश अधीक्षण पुरातत्वविद पहले ही जारी कर चुके हैं। ताजमहल में सुबह 8:45 बजे नमाज होगी। सुबह नौ बजे फतेहपुरी मस्जिद और 9:15 बजे संदली मस्जिद में नमाज होगी। इस बार टर्न स्टाइल गेट लगे होने से सुबह सात से 10 बजे तक की अवधि में अकीदतमंदों व पर्यटकों को प्रवेश देने की समस्या सामने आ रही थी। समस्या यह थी कि मैग्नेटिक क्वॉइन को स्कैन करते समय ही टर्न स्टाइल गेट खुलता है। अब यह तय किया गया है कि पूर्वी गेट स्थित रेवती के बाड़े में साइड में छोड़े गए रास्ते से और पश्चिमी गेट पर बीच में छोड़े गए रास्ते से प्रवेश की व्यवस्था रहेगी।

----

सिकंदरा में भी फ्री प्रवेश

सावन के चौथे सोमवार को सिकंदरा में भी पर्यटकों को प्रवेश निश्शुल्क मिलेगा। कैलाश मेले के चलते सावन के तीसरे सोमवार पर सिकंदरा में प्रवेश शुल्क लागू नहीं होता है।