This season’s most ladylike trend is back. Yes, we are talking about the bow trend this summer. It’s dominating the fashion list, be it a dress or an accessory. We collected some bow pieces for you to choose from.

On your heels

एक लाइट कलर ड्रेस को हाईलाइट करने का बेहतरीन तरीका है बोल्ड फुटवियर. अगर हाई हील आसानी से कैरी कर सकें तो ब्राइट रेड स्टिलेटो से बेहतर कुछ और नहीं. ब्लैक ड्रेस चुनी हो तो उसमें थोड़ा कलर स्प्रिंकल करें रेड फुटवियर और एक्सेसरीज के साथ.

Accessorise right


रेड एक्सेसरीज चुन रही हों तो कोशिश करें कि ड्रेस रेड ना हो. टोटल रेड पूरी तरह आउट ऑफ ट्रेंड है. चाहें तो रेड के जरिए सरप्राइज एलिमेंट ऐड करें. इसके लिए रेड को सूट करते कलर जैसे यलो, ग्रीन, ब्लैक की जगह ब्लू, ग्रे, पर्पल जैसे शेड्स की ड्रेस के साथ रेड एक्सेसरीज पेयर करें.

Bag it


एक नॉर्मल सिंगल टोन ड्रेस को पेप अप करने का सबसे सेफ तरीका है एक डिफरेंट हैंडबैग. ओकेजन के अकॉर्डिंग बैग का टाइप डिसाइड करें. फॉर्मल पार्टीज के लिए क्लच सही ऑप्शन है. हालांकि फंक्शंस में एथनिक वियर के साथ रेड पोटली बैग, बटुआ बैग भी सूट करेंगे. रेड बैग चूज करते वक्त ये जरूर देखें कि ये आपके ओवरऑल लुक के साथ कैसा लगेगा. अनफॉच्र्युनेटली रेड बैग, च्वॉइस गलत होने पर ब्लैक की तरह छिपेगा नहीं बल्कि उभरकर पता चलेगा. इसलिए आउटफिट टाइप और पैटर्न का ध्यान रखें.

The tinge of red


ईवनिंग या नाइट पार्टीज में थोड़े ग्लैमर के लिए चुनें रेड लिपस्टिक. जरूरी नहीं कि ब्रिक रेड, टोमैटो रेड जैसे शॉकिंग रेड शेड्स ही चुने जाएं, कॉम्प्लेक्शन को सूट करती टोन चुनें. रेड लिपस्टिक ठीक से कैरी करने का मंत्रा है आउटफिट पर ध्यान. आपका आउटफिट भी एकदम वेल मेंटेंड होना चाहिए.