मुंबई (आईएएनएस)। फिल्म एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं। जैकलीन ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक हाॅट तस्वीर पोस्ट की। यह योग पोज था, जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे। बता दें लाॅकडाउन में जैकलीन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रही। फिल्म एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज का कहना है कि COVID-19 महामारी ने उन्हें जीवन का महत्व सिखाया है। उन्हें लगता है, हमारा हर दिन कीमती होता है। जैकलीन ने आईएएनएस से कहा, "इस महामारी ने मुझे यह महसूस करने में मदद की है कि जीवन बहुत छोटा है। हमें इसका मूल्य समझना होगा। हर दिन को खुशी और उल्लास से जियें। उन्होंने कहा कि हमें धरती मां की सराहना की जानी चाहिए।" अभिनेत्री ने कहा कि हमें अपने ग्रह के लिए आभारी होना चाहिए, और उतना ही करना चाहिए जितना हम अपने ग्रह को वापस दे सकते हैं।


जैकलीन ने किया डिजिटल डेब्यू

हाल ही में जैकलीन ने वेब सीरीज "मिसेज सीरियल किलर" में अपना डिजिटल डेब्यू किया। इसके अलावा उन्होंने डिज़नी + हॉटस्टार पर "होम डांसर" नामक एक ऑनलाइन डांस कंप्टीशन की शुरुआत भी की। यही नहीं जैकलीन को सुपरस्टार सलमान खान के साथ "तेरे बिना" साॅन्ग में भी देखा गया था।

बाॅलीवुड में पूरे किए 11 साल
बॉलीवुड में जैकलीन फर्नांडीज ने कुछ दिनों पहले ही बाॅलीवुड में 11 साल पूरे किए। पहली बार 2009 में 'अलादीन' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली जैकलीन ने कहा कि उन्होंने अब तक की हर भूमिका के साथ बहुत कुछ सीखा है और एक दिन एक्शन आइकन बनने की उम्मीद करती है। इन वर्षों में, जैकलीन ने 'किक', 'मर्डर 2', 'डिशूम', 'जुडवा 2' और 'रेस 3' जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। वह उद्योग में कुछ बेहतरीन काम करने के लिए धन्य महसूस करती हैं। एक बयान में उन्होंने कहा, 'मेरे अब तक के करियर में, मुझे लगता है कि इंडस्ट्री के जाने-माने लोगों के साथ काम करके मैं धन्य महसूस कर रही हूं - चाहे वह निर्देशक हो या अभिनेता। इसके अलावा, मैं खुश हूँ और आभारी हूँ कि मुझे अलग, रोमांचक और चुनौतीपूर्ण भूमिकाएँ करने का अवसर मिला।'

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk