उदयपुर (आईएएनएस)। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित पेशे से दर्जी था। एक धारदार हथियार से उसका गला काट दिया गया। तालिबानी स्टाइल में मर्डर तथा उसका शूट किया गया वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही वायरल हो गया है। सूत्रों ने कहा कि बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा का समर्थन करने पर पीड़ित की हत्या कर दी गई। नुपुर शर्मा को बीजेपी ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए निलंबित कर दिया था।


अपराधियों को कड़ा दंड देने का आश्वासन
मौके पर पहुंच कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलौत ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने कहा, 'मैं उदयपुर के भयानक हत्याकांड की निंदा करता हूं। जो भी इस अपराध में शामिल है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस इस मामले की तह तक जाएगी। मैं सभी पार्टियों से शांति की अपील करता हूं। इस हत्याकांड में शामिल होने वाले को कड़ा दंड दिया जाएगा।'
क्रूर हत्या के विरोध में दुकानें बंद
वायरल वीडियो में दोनों आराेपी कह रहे हैं, 'जिसने हमारे इष्ट के खिलाफ अपमान व्यक्त किया है, उन्हें सबक सिखाने के बाद मैं एक वायरल वीडियो बनाउंगा।' पुलिस सूत्रों ने कहा कि 10 दिन पहले आरोपियों ने हत्या की तैयारी कर ली थी। इस क्रूर हत्या के खिलाफ विरोध स्वरूप स्थानीय कारोबारियों ने अपनी दुकानें बंद कर ली।

National News inextlive from India News Desk