गजनी (एएनआई)। तोलो न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इस प्रकार की वारदातें दूसरे इलाकों में भी हो चुकी हैं। मरने वालों में एक युवक के पिता ने कहा कि इन लोगों को तब मारा गया जब वे इस इलाके को छोड़ कर जा रहे थे। इनमें कोई भी सरकारी कर्मचारी या सुरक्षा कर्मी नहीं था।

निर्दोष नागरिकों की आतंकियों ने की हत्या

गजनी की एक सिविल सोसाइटी की कार्यकर्ता मीना नादेरिक ने काबुल में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मालिस्तान जिले में घुसने के बाद तालिबान आतंकियों ने निर्दोष नागरिकों की हत्या कर दी। ये नागरिक उनसे लड़ने वालों में शामिल भी नहीं थे। तालिबान आतंकियों ने लोगों के घरों पर हमले किए तथा उनकी संपत्ति लूटकर घरों को आग लगा दी।

तालिबान आतंकियों के निशान पर आम नागरिक

उन्होंने कहा कि मालिस्तान जिले में तालिबान आतंकवादियों ने लोगों के दुकान लूट कर बर्बाद कर दिए। अफगानिस्तान में तालिबान लगातार हमले कर रहा है। हाल में ही बंदूकधारियों के कंधार प्रांत के स्पिन बोल्डेक जिले में एक ग्रुप ने 100 से ज्यादा नागरिकों की हत्या कर दी थी। अफगान गृह मंत्रालय ने तालिबानियों द्वारा आम नागरिकों की हत्या संंबंधी रिपोर्टों की पुष्टि की है।

International News inextlive from World News Desk