चेन्नई (पीटीआई)तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने रविवार को नौवीं कक्षा की एक छात्रा वी अभिनया को सहायता के रूप में 2 लाख रुपये देने का आदेश दिया है। बता दें कि उस छात्रा ने ऑनलाइन टेस्ट पास की है और अब वह अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) जाने वाली है। इसके अलावा वह एक इंटरेनशनल कांफ्रेंस में भाग लेगी। छात्रा की इसी उपलब्धि को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने 2 लाख रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। वी अभिनया नामक्कल जिले में पढ़ती है।

मुख्यमंत्री ने कहा, यह प्रतिभा की जीत

मुख्यमंत्री ने अपने बयान में कहा, 'नासा की यात्रा करने और वैश्विक अंतरिक्ष विज्ञान संगोष्ठी में भाग लेने का अवसर उसकी प्रतिभा की जीत है। मैंने मुख्यमंत्री जन राहत कोष से 2 लाख रुपये की सहायता का आदेश दिया है।अभिनया की ये उपलब्धि देश के सभी युवाओं के लिए प्रेरणा का काम करेगी। युवा वर्ग उनसे निश्चित तौर पर प्रेरित होगा।' इसके साथ मुख्यमंत्री ने अभिनया की उपलब्धि के लिए उसकी सराहना भी की। बता दें कि नामक्कल जिले में अमेरिका और यहां की कुछ निजी कंपनियों ने कुछ दिनों पहले ये ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की थी। अभिनया ने इसमें सफलता हासिल करते नासा का दौरा करने की पात्रता हासिल की। अभिनया का मानना है कि नासा पहुंचकर उन्हें अंतरिक्ष और उससे जुड़ी कई अहम जानकारी मिलेगी। अंतरिक्ष विज्ञान हमेशा से उनका पसंदीदा विषय रहा है क्योंकि उसके बारे में वह बहुत कुछ जानना चाहती हैं।

National News inextlive from India News Desk