- उन्नाव से केमिकल लेकर आ रहे इंडियन ऑयल का लोगो लगे टैंकर को पुलिस ने पकड़ा

- आपूर्ति विभाग ने बरामद केमिकल का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा लैब

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

उन्नाव से वाराणसी आ रहे एक टैंकर को मंडुआडीह पुलिस ने बुधवार को पकड़ा लिया। जिसपर इंडियन ऑयल का लोगो लगा था। जांच में टैंकर में केरोसिन के अलावा एक अन्य संदिग्ध केमिकल मिलने पर चालक से जब उससे संबंधित पेपर मांगे गए तो वह नहीं दिखा पाया। पुलिस की सूचना पर पहुंची आपूर्ति विभाग की टीम ने दोनों केमिकल के नमूने लेकर जांच के लिए लैब को भेज दिया है। पुलिस ने फिलहाल टैंकर को अपने कब्जे में ले लिया है।

मिला केमिकल पाउडर भी

उन्नाव से केमिकल लेकर मंडुआडीह स्थित एक कंपनी में टैंकर को जाना था। बुधवार को वाहनों की चेकिंग के दौरान संदेह होने पर मंडुआडीह पुलिस ने हसनपुर ककरमत्ता के पास टैंकर को रोककर चालक से कागजात मांगे तो उसने 9310 लीटर के कागजात दिखाए। लेकिन टैंकर में 12 हजार लीटर तरल पदार्थ मौजूद था। सूचना खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी लक्ष्मण राम और खाद्य अधिकारी राजीव कुमार टीम के साथ थाने पहुंचे। टैंकर की जांच की तो टैंकर से मिट्टी के तेल की महक आई। हिरासत में लिए गए टैंकर चालक ने बताया की उक्त माल खेरपत्ती ट्रेडर्स उन्नाव से लेकर आया है। जिसे ककरमत्ता स्थित एक केमिकल कारखाने में उतारना है। कारखाना संचालक से पुलिस ने जब पूछताछ की तो उसने अपना माल होने की बात को सिरे से नकार दिया। जांच पड़ताल में मालूम चला कि टैंकर अंदर से चार हिस्सों में बंटा था। दो हिस्से में मिट्टी का तेल और दो में तारपिन तेल जैसा कोई केमिकल था। साथ ही एक बोरा केमिकल (पाउडर) भी पुलिस को मिला। आशंका है कि केमिकल में मिलावट के लिए इसका उपयोग किया जाता है। खाद्य विभाग ने धारा 307(आवश्यक वस्तु अधिनियम) के तहत मामला दर्ज कर केमिकल का नमूना लेकर जांच के लिए लैब में भेज दिया।