- सीएस प्रोफेशनल रिजल्ट में लालबंगले की तान्या कथूरिया की फ‌र्स्ट रैंक, समीक्षा भाटिया ने हासिल की चौथी रैंक

KANPUR: संडे को जारी द इंस्टीटयूट ऑफ कंपनी सेके्रटरी ऑफ इंडिया के रिजल्ट्स में एक बार फिर लालबंगले की तान्या कथूरिया ने आल इंडिया टॉप किया। तान्या सीएस फाउंडेशन कोर्स की भी आल इंडिया टॉपर रह चुकी हैं। संडे को सीएस के फाउंडेशन, एग्जीक्यूटिव व प्रोफेशनल के रिजल्ट्स घोषित किए गए। कल्याणपुर की समीक्षा भाटिया ने भी रिजल्ट्स में आल इंडिया चौथी रैंक स्कोर की। रिजल्ट्स में कानपुर के कुल 11 कैंडीडेट्स सफल रहे। बता दें कि 5 साल बाद सीएस रिजल्ट्स में कानपुर से आल इंडिया टॉपर ि1नकला है।

27 परसेंट रहा रिजल्ट

सीएस प्रोफेशनल के एग्जाम में सिटी से 250 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिसमें से 11 सफल रहे। सीएस प्रोफेशनल के नए स्लेबस में इस बार रिजल्ट 27 परसेंट के करीब रहा। जबकि एग्जिक्यूटिव प्रोग्राम में पुराने स्लेबस का रिजल्ट 11 परसेंट के करीब रहा। संस्थान के कानपुर चेप्टर के चेयरमैन गोपेश साहू ने बताया कि सीएस के एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल प्रोग्राम की अगले एग्जाम अब 20 से 30 दिसंबर तक होंगे।