RANCHI : शूटिंग रेंज में कदम रखने के बाद तारा शाहदेव के हौसले बुलंद हैं। सोमवार से वह रेगुलर प्रैक्टिस करेंगी। तारा का इरादा पहले ईस्ट जोन शूटिंग चैंपियनशिप में पार्टिसिपेट करना है, उसके बाद नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के लिए खुद को तैयार करना है।

शूटिंग ही मेरी जिंदगी है

पति रंजीत सिंह कोहली पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाने के बाद तारा शाहदेव पांच सितंबर को पहली बार मेगा स्पो‌र्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थित शूटिंग रेंज में पहुंची थी। यहां जब उसने निशाना साधने के लिए राइफल को हाथों में लिया तो आंखों से आंसू छलक आए थे। तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद तारा का शूटिंग रेंज में आने को शूटर्स ने जमकर सराहा। तारा का कहना है कि शूटिंग ही उसकी जिंदगी है। इसके अलावा कुछ भी नहीं। शूटिंग में अपनी मंजिल को पाने के लिए तारा ने रेगुलर प्रैक्टिस करने का फैसला किया है।

क्0 मीटर राइफल इवेंट में होंगी शामिल

ईस्ट जोन शूटिंग चैंपियनशिप में तारा शाहदेव स्टेट को रिप्रेजेंट करने की तैयारी में जुट रही है। इस चैंपियनशिप के क्0 मीटर इवेंट में वह पार्टिसिपेट करेगी। इसके बाद तारा का अगला टारगेट इसी साल नवंबर में दिल्ली में होनेवाले नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई करना है।