दिल्ली में होगा हेड ऑफिस
इंडिया में शुरु हुई इस नई एयरलाइंस का हेडऑफिस दिल्ली में होगा, जहां से यह पहले मुंबई और अहमदागाद के लिये उड़ान भरेगी. आपको बताते चलें कि टाटा सिंगापुर एयरलाइंस के संयुक्त उपक्रम में यह एयरलाइंस काम करेगी और इसके लिये उसने नई एयरबस ली है. सूत्रों के मुताबिक, कंपनी यात्रा के 30 दिन पहले एडवांस बुकिंग करने वालों को डिस्काउंट देगी. हालांकि इसके किराये पर ध्यान दें, तो दिल्ली से मुंबई तक का किराया 7,737 रुपये से शुरु हो रहा है.

हाई-फाई सेवा के लिये तैयार
गौरतलब है कि यह एयरलाइंस सस्ती विमान सेवा नहीं होगी. यह एक हाई-फाई एयरलाइंस है, जिसमें लग्जरी का पूरा ध्यान रखा जायेगा. इसके अलावा इसमें खान-पान के लिये भी काफी विकल्प होंगे. कंपनी का दावा है कि इसमें ट्रैवल करने वाले पैसेंजर्स को वर्ल्ड लेवल की फ्लाइट का एक्सपीरियंस होगा. इसके साथ ही इसमें प्रीमियम इकोनॉमी क्लॉस भी होगा.  

फिर शुरू हुई स्पाइसजेट की फ्लाइट्स
आपको बता दें कि अभी हाल ही में स्पाइसजेट काफी संकट से जूझ रही थी. हालांकि बाद में स्पाइसजेट द्वारा तेल विपणन कंपनियों को तीन करोड़ रुपये का आंशिक पेमेंट किए जाने के बाद से स्पाइसजेट की ईधन आपूर्ति शुरू हो गई है. गौरतलब है कि नकदी समस्या से जूझ रही स्पाइसजेट को तेल विपणन कंपनियों द्वारा ईधन आपूर्ति बंद किए जाने से कंपनी की 150 फ्लाइट्स प्रभावित हुईं थीं. इस मामले में एयरपोर्ट सूत्रों ने कहा ''अब तक परिचालन पहले से तय समयसारणी के मुताबिक चल रहा है.'' उल्लेखनीय है कि आज सुबह 10 बजे तक दिल्ली से मुंबई, जयपुर, पोर्ट ब्लेयर, कोच्चि और वाराणसी के लिए पांच स्पाइसजेट फ्लाइट्स ने उड़ानें भरी हैं.

दस घंटे बंद रहीं उड़ानें
स्पाइसजेट के नकदी संकट की वजह से करीब दस घंटों तक कंपनी की सेवाएं रुकी रहीं. हालांकि कंपनी ने 243 लिस्टेड फ्लाइट्स में से 75 फ्लाइट्स के उड़ान भरने की बात कही है. इसके साथ ही स्पाइसजेट प्रमोटर अजय सिंह ने नागर विमानन सचिव वी सोमसुंदरम से मुलाकात की. इस मुलाकात से प्रमोटर द्वारा एक बार फिर कंपनी में इंवेस्टमेंट किए जाने के कयास लगाए जा रहे है. हालांकि निवेश के संबंध में सवाल पूछे जाने पर स्पाइसजेट के प्रमोटर ने सिर्फ यह जबाव दिया कि स्पाइसजेट में काफी पोटेंशियल है. इसके साथ ही स्पाइसजेट की बेस कंपनी सन समूह के फाइनेंशियल ऑफिसर एस एल नारायणन ने कहा,'हमें थोडी गुंजाइश चाहिए. यदि हमें बैंकों से थोड़ा समय मिलता है और कलानिधि मारन गारंटी देने के लिए तैयार हो जाते हैं तो हम फिर से सामान्य तौर पर काम-काज कर सकते हैं. संकलन होने पर हम भुगतान करने लगेंगे.''

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk