कीमत में ज्यादा फर्क नहीं

लगातार घटती बिक्री से परेशान टाटा मोटर्स ने अपनी छोटी कार नैनो का नया मॉडल ट्विस्ट पेश किया है. नए रंग-रूप के साथ उतारी गई इस कार में इलेक्ट्रिक पावर स्टियरिंग दी गई है. कंपनी का दावा है कि इस श्रेणी में पहली बार इस स्टियरिंग का इस्तेमाल हुआ है. मारुति समेत दूसरी सभी कंपनियां हाइड्रोलिक पावर स्टियरिंग का इस्तेमाल करती हैं. दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.55-2.36 लाख रुपये के बीच होगी. यह मौजूदा मॉडल के टॉप एंड की कीमत से 14 हजार रुपये ज्यादा है.

नैनो एक कम्पलीट पैकेज

टाटा मोटर्स के सीनियर वीपी [मार्केटिंग एवं सेल्स] अंकुश अरोड़ा ने बताया कि पुराने मॉडल आगे भी रंग-रूप बदलकर पेश किए जाते रहेंगे. अभी तक कंपनी नैनो में पावर स्टियरिंग की जरूरत को खारिज करती रही थी. उसका कहना था कि गाड़ी में इंजन पीछे है. इसलिए पावर स्टियरिंग की जरूरत नहीं. इस मॉडल के बारे में अरोड़ा ने बताया कि उपभोक्ताओं की जरूरत बदल रही है. नैनो को एक पैकेज के रूप में पेश करना जरूरी हो गया है. यह एक लीटर में 25.4 किमी का माइलेज देगी.

Hindi news from Business news desk, inextlive

Business News inextlive from Business News Desk