टाटा नैनो बनेगी स्मार्टकार

टाटा ग्रुप की लखटकिया कार नैनों को आने वाले दिनों में नए रूप में पेश किया जाएगा. टाटा की ओर से जारी की इकॉनोमिक पेपर में इस बात का जिक्र किया गया है कि टाटा नैनो एक नए लुक में नजर आ सकती है. गौरतलब है कि टाटा नैनो की खराब परफॉर्मेंस ने कंपनी को इस कार के प्रॉडक्शन को कम करने के बारे में सोचा है. हालांकि कंपनी को अभी भी इस कार से काफी उम्मीदें हैं और इसलिए वह इस कार को नए रूप रंग में उतारना चाहती है.

सिटी कार बनेगी नैनो

इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स ने इस कार के लुक और ईमेज को कार की नाकामी के लिए दोष दिया था. इस बात को ध्यान में रखते हुए टाटा मोटर्स ने नैनो को एक सिटी कार के रूप में रीलांच करने का सोचा है. इस बारे में कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट ने कहा है कि टाटा ने इस कार के आउटलुक में नए बदलाव किए हैं. इसके साथ इस कार में कार को आग से बचाने के भी उपाय किए गए हैं. हालांकि वाइस प्रसीडेंट गिरीश वाघ ने कहा है कि कार में आग लगने की घटनाओं का इसकी डिजाइन से कोई कनेक्शन नही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आग लगने की घटनाएं एक्सटरनल रीजंस की वजह से हो सकती हैं.

नई कार होगी पूरी तरह सुरक्षित

टाटा नैनो के नए वर्जन के बारे में बताते हुए कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट ने कहा कि इस कार में आग लगने की घटनाएं नही होंगी. इस नए वर्जन को आग से बचाने के पर्याप्त बंदोबस्त किए गए हैं.

Business News inextlive from Business News Desk