टाटा पावर ने ऑर्गेनाइज किया आर्चरी कैम्प
 आर्चरी में बेहतर टैलेंट्स की तलाश के मद्देनजर टाटा पावर द्वारा टाटा आर्चरी फाउंडेशन की हेल्प से तिरूलडीह हाई स्कूल में आर्चरी कैैम्प ऑर्गेनाइज किया गया। इस कैम्प में क्लास 9 व 10 के लगभग 60 स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया, जिसमें 30 लड़कियां थीं। इनमें से 6 को सेलेक्ट किया गया। सेलेक्टेड स्टूडेंट्स को प्राइज दिया गया। इन्हें 24 अक्टूबर को होने वाले आर्चरी टैलेंट हंट में पार्टिसिपेट करने का मौका मिलेगा। तिरूलडीह प्रोजेक्ट के प्रमुख डी संत्रा ने कहा कि टाटा पावर हमेशा से कम्यूनिटी डेवलपमेंट व स्टूडेंट्स की हेल्प करने में योगदान देता रहा है।

 

Report by : jamshedpur@inext.co.in