JAMSHEDPUR : टाटा स्टील ने शिखर 25 के तहत कंपनी से निकलने वाले कार्बन को कम करने के लिए लीड व इंपैक्ट कमेटी का गठन किया है. मंगलवार को कंपनी के सीइओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन की ओर से जारी सर्कुलर के तहत कंपनी प्रबंधन वेल्यू इन यूज के स्लोगन के साथ कार्बन उत्सर्जन की मात्रा को बेंचमार्क तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है.

इसके तहत सीओ 2 को कैसे कम किया जा सकता है? नए अविष्कारों को बढ़ावा देना शामिल है. इसके तहत कंपनी प्रबंधन कार्बन चैम्पियन कार्यक्रम का शुभारंभ करेगी जो वेल्यू इन यूज का ही पार्ट होगा. इसमें कार्बन उत्सर्जन को कम करने के नए-नए आइडिया स्वीकार किए जाएंगे. कंपनी प्रबंधन ने इंपैक्ट सेंटर का पुनर्गठन करते हुए इंवॉयरमेंट प्रोसेस के टेक्नोलॉजिस्ट समर सोनखिया को नई जिम्मेदारी दी है कि वे अगले एक वर्ष कार्बन उत्सर्जन को कम करने के आइडिया को तेजी से क्रियान्वित करें. लीड सेंटर में कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट टेक्नोलॉजी एंड न्यू मटेरियल दिब्यांशु भट्टाचार्जी को कमेटी का समन्वयक बनाया गया है. वहीं, वाइस प्रेसिडेंट संजीव पॉल, चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर आरवी रामा, विनय वी महाशब्दे, चीफ इंवायरमेंट मैनेजमेंट अमित रंजन चक्रवर्ती सहित कंपनी के चीफ स्तर के 16 अधिकारियों को शामिल किया गया है. वहीं, इम्पैक्ट सेंटर व कार्बन चैंपियन के रूप में अलग-अलग कमेटी का भी गठन किया है.