अक्टूबर से अंत से
जानकारी के मुताबिक टाटा स्टील इन दिनों ब्रिटेन मीडिया में छाई हैं। वहां पर मीडिया में आई रिपोर्टों की मानें तो यह टाटा अपने इंग्लैंड के स्कनथॉर्प इस्पात संयंत्र में काफी बदलाव करने की तैयारी में हैं। जिसमें वह अपने इस संयंत्र से कर्मचारियों की छटनी करना चाहती है। सूत्रों की मानें तो कंपनी करीब 1200 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी में है। इसके लिए उसने पूरी सूची आदि बना ली है। इतना ही नहीं स्काटलैंड संयंत्र में भी करीब 400 कर्मचारियों की छंटनी हो सकती है। कंपनी यह कदम अक्टूबर से अंत से ही शुरू कर सकती है। वहीं अभी हाल ही में टाटा स्टील कंपनी ने वहां पर अपने वर्तमान की हालातों की समीक्षा की है। जिसमें उसने इस छटनी वाले सवालों पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है।


कई बड़े फैसले लेने

समीक्षा कर रहे प्रवक्ता का कहना रहा कि कंपनी अपने ब्रिटेन के करोबार में कई तरह से बदलाव करने के लिए कई बड़े फैसले लेने वाली है। प्रवक्ता का यह भी कहना था कि टाटा भी बाजार में मौजूद दूसरी कंपनियों की तरह ही अपनी समीक्षा करती है। जिससे वह भी समीक्षा रिपोर्ट के आधार पर ही फैसला लेती है। बाजार में प्रतिस्पर्धा के दौर में रहने के लिए ये बेहद जरूरी है। सूत्रों का कहना है कि स्कनथॉर्प इस्पात संयंत्र में वर्तमान में करीब 3,000 कर्मचारी काम करते हैं। इसके अलावा कहा जा रहा है कि स्कनथॉर्प में इस्पात उद्योग की तंगहाली की खबरें लगातार आ रही हैं। वहीं छटनी की खबरें सामने आने से टाटा स्टील के कर्मचारियों के दिल की धड़कने काफी तेज हो गई हैं।

inextlive from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk