JAMSHEDPUR: भारतीय खान ब्यूरो द्वारा पिछले दिनों भुवनेश्वर में 21वें खान पर्यावरण व खनिज संरक्षण सप्ताह का आयोजन किया गया। इसमें टाटा स्टील के माइंस एंड कोलियरीज डिविजन और फेरो एलॉयज एंड मिनरल्स डिविजन ने 20 अवार्ड जीते। इनमें ओएमक्यू डिविजन जोड़ा ईस्ट आयरन माइंस, काटामाटी आयरन माइंस ने छह, एमएएमडी के जोड़ा वेस्ट आयरन एंड मैग्नीज माइंस, बामेबारी आयरन एंड मैग्नीज माइंस, ति¨रग पहाड़ आयरन एंड मैग्नीज माइंस, सुकिंदा क्रोमाइट माइंस ने मिलकर कुल 14 अवार्ड जीते। कार्यक्रम में भारतीय खान ब्यूरो के अतिरिक्त सचिव सह महा नियंत्रक डॉ। के राजेश्वर राव, खान निदेशक दीपक मोहंती, राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव देवीदत्त विश्वाल सहित अन्य उपस्थित थे।

टाटा पावर ने जीता प्लेटिनम अवार्ड

टाटा पावर को नेशनल ऑक्यूपेशनल हेल्थ एंड सेफ्टी के लिए प्लेटिनम अवार्ड मिला है। पिछले दिनों पश्चिम बंगाल में हुए एक समारोह में राज्य के ऊर्जा मंत्री सोहनदेब चट्टोपाध्याय ने कंपनी को यह पुरस्कार सौपा। अवार्ड मिलने पर कंपनी के प्रबंध निदेशक प्रवीर सिन्हा ने कहा कि हम सुरक्षा मानकों का विश्व स्तर पर पालन करते हैं। कंपनी लगातार कार्यस्थल दुर्घटनाओं को कम करने और एक सुरक्षित कार्यस्थल बनाने के लिए लगातार संसाधनों में निवेश कर रहे हैं। इसके अलावे हम अपने कर्मचारियों को प्रशिक्षण के माध्यम से लगातार सेफ्टी के नए विषयों पर जानकारी दे रहे हैं।