छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: टाटा स्टील ने कोलकाता में देश का पहला बिजनेस 2 कस्टमर (बी 2 सी) स्टील रिटेल स्टोर स्टील जंक्शन का शनिवार से शुभारंभ किया। इस आउटलेट में स्टील की खरीदारी करने वाले उपभोक्ताओं को वन स्टॉप सॉल्यूशन के तहत सभी तरह की सुविधाओं का लाभ मिलेगा। टाटा स्टील के सीइओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन ने इस आउटलेट का उद्घाटन किया। 6000 वर्गफुट वाले इस आउटलेट में उपभोक्ताओं को होम डेकोर एंड गिफ्टिंग, होम बिल्डिंग, होम मेकिंग व टूल्स एंड इम्प्लीमेंट्स सहित सभी स्टील उत्पादों का लाभ मिलेगा। स्टील जंक्शन में टाटा टिस्कॉन, टाटा प्रवेश, टाटा वॉयरॉन, टाटा कलर, टाटा एग्रिको और ड्यूराशाइन समेत टाटा स्टील के प्रीमियम ब्रांडेड उत्पाद उपलब्ध होंगे। कंपनी प्रबंधन का कहना है कि ग्राहक संबंध और वितरण नेटवर्क को मजबूत बनाने के लिए वे अपने ब्रांडों पर निवेश करना जारी रखेंगे।

स्टील जंक्शन हमारी रणनीति का हिस्सा : एमडी

उद्घाटन के मौके पर टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा कि स्टील जंक्शन रिटेल सेगमेंट में हमारी रणनीति का एक हिस्सा है। देश में हमारे 200 से अधिक वितरण और 1200 से अधिक डीलर हैं, जिन्हें हम स्टील खरीद का बेहतर अनुभव देना चाहते हैं। इसका उद्देश्य स्टील की खपत को बढ़ाते हुए उसे अधिक सुलभ स्थानों तक उपलब्ध कराना है। स्टील जंक्शन से हम अंतराष्ट्रीय बाजार में पैठ बनाते हुए कैश फ्लो को बेहतर करना चाहते हैं।