- हरियाणा और दिल्ली से आई टीसी हैं अधिकतर फर्जी

- कॉलेजों में एडमिशन के लिए जमा किए थे डॉक्यूमेंट

Meerut। शिक्षा विभाग से संबंधित ऐसे 150 से अधिक टीसी सामने आई हैं जो पूरी तरह से फर्जी हैं। फर्जी टीसी में सबसे अधिक हरियाणा और दिल्ली के ही मामले सामने आए हैं। जिनमें फर्जी टीसी लगाकर स्टूडेंट्स ने कॉलेजों में एडमिशन लेने का प्रयास किया है। लेकिन जब इन टीसी को सत्यापन के लिए मेरठ डीआईओएस कार्यालय पर भेजा गया तो हकीकत सामने आई।

90 हरियाणा की फर्जी टीसी

फर्जी टीसी की संख्या 150 से अधिक हैं। इनमें 90 हरियाणा की हैं और 70 टीसी दिल्ली की फर्जी मिली हैं। अधिकारियों की मानें तो यह वो टीसी है जिनको स्कूल के प्रिंसिपल के फर्जी साइंस करके बनाया गया है। सूत्रों की मानें तो इनमें कुछ ऐसी टीसी भी हैं जिनमें प्रिंसिपल से सेटिंग-गेटिंगकर फर्जी टीसी बनाई हैं। इनका पता तब लगा जब संबंधित स्टूडेंट इन टीसी को लेकर हरियाणा व दिल्ली के कॉलेजों में एडमिशन के लिए पहुंचे। यूनिवर्सिटीज से जब इन टीसी की जांच करने के लिए मेरठ भेजा गया तो यह फर्जी टीसी पकड़ में आई।

काफी फर्जी टीसी मिल रही हैं। इनमें अधिकतर हरियाणा की हैं। इनके संबंध में जांच प्रक्रिया पूरी होने पर कार्रवाई की जाएगी।

श्रवण कुमार यादव, डीआईओएस