लखनऊ : (TCS) यानि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज की लखनऊ यूनिट के बंद करने के फरमान के बाद कर्मचारियों को जबरदस्त झटका लगा है। करीब एक साल से चल रही चर्चा को महज अफवाह मान रहे टीसीएस कर्मी बंदी की आधिकारिक घोषणा के बाद कशमकश में हैं। हालांकि कर्मचारियों का कहना है कि प्रबंधन किसी को नौकरी से नहीं निकालेगा लेकिन, उन्हें अन्य बड़े शहरों में भेजा जाएगा। मगर लखनऊ इकाई बंद किए जाने के निर्णय से विकल्प के अभाव में कुछ महिला कर्मचारी नौकरी छोड़ सकती हैं। वहीं, गुरुवार को हुई एचआर की बैठक में कर्मचारियों को मीडिया से बाते शेयर ना करने की सख्त हिदायत भी दे दी गई।

मालूम हो कि टीसीएस के वाइस प्रेसीडेंट व उत्तर क्षेत्र के प्रमुख ने लखनऊ पहुंच विभिन्न प्रोजेक्ट्स के प्रमुखों को दिसंबर तक अपने काम पूरे करने व प्रोजेक्ट्स को नोएडा या इंदौर शिफ्ट करने की स्थिति में लाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद से टीसीएस कर्मचारियों में तनाव है। वह अपनी जॉब को लेकर भी असुरक्षा महसूस कर रहे हैं।

बिल्डिंग के किराए के नाम पर किया जा रहा गुमराह
यूनिट बंद करने के कारण पर कर्मचारियों ने कंपनी पर गुमराह करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि टीसीएस की नोएडा, कोच्चि व मुंबई समेत अन्य कई जगह यूनिट्स हैं। ऐसे में सिर्फ लखनऊ यूनिट को परिसर के किराए के कारण बंद किए जाने की दलील बेबुनियाद है।

महिलाकर्मी अधिक परेशान
टीसीएस के अधिकांश कर्मी खुद को लखनऊ में सेटेल्ड कर चुके थे। कोई परिवार के साथ तो कोई नौकरी के सिलसिले में शहर से जुड़ चुका है। ऐसे में महिला कर्मचारियों को अधिक मुसीबतें उठानी पड़ सकती हैं। महिला कर्मियों ने शिफ्ट होने से अधिक नौकरी छोडऩे को अनुकूल विकल्प बताया।

विकल्पों पर भी मंडराने लगे बादल
कर्मियों का कहना है कि यूपी में कंपनी के स्टेटस व ग्रोथ को देखते हुए ही आइबीएम व एसेंचर जैसी कंपनी यहां आने का मूड बना चुकी थी। मगर टीसीएस की इस पॉलिसी से वह भी अपने कदम पीछे खींच सकती हैं।

जॉब प्लेसमेंट पर छाए काले बादल
राजधानी में बीबीडी, इंटीग्रल व रामस्वरूप समेत तमाम ऐसे इंजीनियङ्क्षरग संस्थान हैं, जहां से हर साल सैकड़ों छात्रों का चयन टीसीएस द्वारा किया जाता रहा है। ऐसे में टीसीएस बंद होने से लखनऊ में इंजीनियङ्क्षरग स्टूडेंट्स के जॉब प्लेसमेंट पर काले बादल छा गए हैं।

ATM फ्रॉड से बचाव : ऐसे पता करें ATM में आपके कार्ड की क्लोन करने वाली मशीन तो नहीं लगी

सोशल मीडिया पर शुरू हुई कैम्पेन
TCS कर्मचारियों ने यूनिट को बंद करने से बचाने के लिए ट्विटर पर सेव टीसीएस मीडिया कैम्पेन शुरू की है, जिसे सैकड़ो टीसीएस कर्मचारियों का समर्थन मिल रहा। कर्मचारियों ने इस मुहिम में मीडिया के साथ सरकार से भी हस्तक्षेप करने की मांग की है।

आधार - UAN है पास, तो ऑनलाइन कभी भी ऐसे निकालें PF

एचआर हेड ने काटा किनारा
मामले के बाबत टीसीएस की स्थानीय एचआर हेड प्रेरणा अग्रवाल से बात करने का प्रयास किया गया तो रिसेप्शन पर यह कहकर फोन काट दिया गया कि एचआर हेड ने किसी भी विषय पर बात करने से मना कर रखा है।

Business News inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk