-कल्याणपुर स्थित कैलाश सरस्वती इंटर कॉलेज का मामला

-मिर्जापुर नई बस्ती निवासी है स्टूडेंट, कोचिंग न पढ़ने पर पीटने का आरोप

KANPUR : मिर्जापुर नई बस्ती में रहने वाले कृपा शंकर तिवारी दुकानदार हैं। उनका बेटा हिमांशु कैलाश सरस्वती इंटर कॉलेज में ग्यारहवीं का छात्र है। आरोप है कि हिमांशु पर स्कूल के टीचर विनोद शर्मा उस पर कोचिंग पढ़ने का दबाव बना रहे हैं, लेकिन उसने कोचिंग पढ़ने से मना कर दिया, जिससे भड़के टीचर विनोद उससे खुन्नस मानने लगे। शुक्रवार को हिमांशु मोबाइल लेकर स्कूल गया था, जिसका पता चलने पर विनोद ने हिमांशु को पीटते हुए बेइज्जत किया। हिमांशु ने उनको सफाई भी दी कि मेरी मां कैंसर की बीमारी से ग्रसित है। वो उनकी तबियत को पूछने के लिए मोबाइल रखता है, लेकिन टीचर ने उनकी एक न सुनी, बल्कि पीटते हुए उसका मोबाइल तोड़ दिया। पीडि़त स्टूडेंट ने टीचर के खिलाफ पनकी रोड पुलिस चौकी में दी है। वहीं, स्कूल के कुछ छात्रों का कहना है कि हिमांशु अक्सर मोबाइल लेकर आता है। चौकी इंचार्ज का कहना है कि जब उन्हें तहरीर मिली तो स्कूल बंद हो गया था, अब वो शनिवार को स्कूल जाकर जांच करेंगे।